
तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या-अभिषेक की वेडिंग एनिवर्सरी! फोटो हुयी वायरल…
Aishwarya-Abhishek Wedding Anniversy: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 18 साल पूरे हो चुके हैं। 20 अप्रैल को शादी की सालगिरह के मौके पर ऐश्वर्या राय ने अभिषेक और आराध्या के साथ जश्न मनाते हुए एक तस्वीर शेयर की है।
Aishwarya-Abhishek Wedding Anniversy: इंटरनेट पर बीते दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें छाई हुई हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कपल अलग रह रहा है. हालांकि हाल ही में एक एक्ट्रेस के कजिन की शादी में अभिषेक बच्चन का फैमिली के साथ शामिल होना और एन्जॉय करने का वीडियो सामने आया था, जिसके चलते तलाक की खबरें केवल अफवाह साबित हुई थीं. इसी बीच ऐश्वर्या राय ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट से अपने फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया है, जो कि उन्होंने 20 अप्रैल को शादी की 18वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर पोस्ट किया है.
ऐश्वर्या राय ने शेयर की फैमिली फोटो
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी. शादी के 18 साल पूरे होने पर ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल छू लेने वाली फैमिली फोटो शेयर की. यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. तस्वीर में ऐश्वर्या, पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ पोज दे रही हैं. वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर तीनों ने हल्के रंग के कपड़े पहने हुए हैं. ऐश्वर्या ने इसे सिंपल रखा और कैप्शन में सिर्फ़ एक सफ़ेद दिल वाला इमोजी लगाया.
फैंस लुटा रहे भर-भर कर प्यार
फैंस ऐश्वर्या की इस पोस्ट कमेंट्स कर दोनों को बधाइयां दे रहे हैं और दोनों की जोड़ी बनी रहने की कामना कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘आखिरकार सब ठीक हो गया… फैमिली से बढ़कर कुछ नहीं है..’, दूसरे ने कहा,’कितना प्यारा है, अभिषेक के चश्मे का फ्रेम आपकी लिपस्टिक से मिल रहा है!’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘इतने लंबे समय के बाद आप लोगों को एक साथ फ्रेम में देखकर बहुत खुशी हुई.’
तलाक की खबरों से टूटा फैन्स का दिल
साल 2024 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के बीच तलाक के काफी चर्चे रहे। ऐश्वर्या कई इवेंट्स में आराध्या के साथ पहुंचीं वहीं बच्चन फैमिली और अभिषेक अलग थे। इसके बाद गॉसिप शुरू हो गई कि अभिषेक और दसवीं एक्ट्रेस निम्रत कौर से अफेयर है। हालांकि साल 2024 के आखिर में ऐश्वर्या और अभिषेक इवेंट्स में फिर साथ दिखाई देने लगे। अब ऐश्वर्या का पोस्ट देखकर लोगों को लग रहा है कि उनके बीच सब ठीक है।