सिनेमाघरों में फिर से आ रही ‘धड़कन’, खुशी से झूम उठे अक्षय कुमार

Akshay Kumar on Dhadkan: अगले हफ्ते अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी स्टारर ‘धड़कन’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है. अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म की री-रिलीज पर अक्षय कुमार ने रिएक्ट किया है

Akshay Kumar on Dhadkan: साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई धर्मेश दर्शन की सफल रोमांटिक-ड्रामा ‘धड़कन’ सिनेमाघरों में 25 साल बाद फिर से दस्तक देने जा रही है। शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर ‘धड़कन’ इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “प्यार और भावनाओं की टाइमलेस कहानी ‘धड़कन’ 23 मई को बड़े पर्दे पर वापस आ रही है! अपने दिलों को एक बार फिर से उसकी लय पर धड़कने दीजिए।”

धड़कन’ की दोबारा होगी रिलीज

अक्षय कुमार से पहले सुनील शेट्टी ने भी फिल्म के पोस्टर को शेयर कर अपने जज्बात बयां किए थे। उन्होंने फिल्म को प्यार और भावनाओं का जोड़ बताते हुए दर्शकों से एक बार फिर उसी एहसास को महसूस करने के लिए तैयार होने की बात कही थी।

25 साल बाद फिर सिनेमाघरों में लौट रही Dhadkan, अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर इस दिन होगी री-रिलीज - Akshay Kumar Shilpa Shetty Suniel Shetty iconic movie Dhadkan To Re Release in theatres

मल्टीस्टारर टाइमलेस रोमांटिक फिल्म ‘धड़कन’ 23 मई को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में डिजिटल रूप से रीमास्टर्ड फॉर्मेट में बेहतर पिक्चर और साउंड क्वालिटी के साथ रिलीज किया जाएगा।

Tum Dil Ki Dhadkan Mein(💖) Dhadkan| Abhijeet Bhattacharya, Alka Yagnik | Sunil Shetty,Shilpa Shetty - YouTube

धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी ‘धड़कन’ प्यार, दिल टूटने और जिंदगी के उतार-चढ़ाव पर आधारित कहानी को पर्दे पर उतारती है। फिल्म में शिल्पा शेट्टी ‘अंजलि’ की भूमिका में थीं। वहीं, सुनील शेट्टी उनके प्रेमी ‘देव’ की भूमिका में थे। लव ट्रायंगल बेस्ड फिल्म में अक्षय कुमार, शिल्पा के पति ‘राम’ के किरदार में थे।25 सालों के बाद सिनेमाघरों में फिर से आ रही 'धड़कन', खुशी से झूम उठे अक्षय

फिल्म के गाने आज भी लोगों को है पसंद

फिल्म के स्टारकास्ट, कहानी के अलावा गीत को भी काफी पसंद किया गया। ‘तुम दिल की धड़कन में रहते हो’, ‘अक्सर इस दुनिया में अंजाने मिलते हैं’, ‘ना-ना करते प्यार’, ‘दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है’ समेत कई गाने हैं, जिन्हें आज भी लोग गाते हैं।

इस साल कई पुरानी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इस लिस्ट में विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बनी ‘नमस्ते लंदन’ भी है। इसमें ऋषि कपूर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, नीना वाडिया, जावेद शेख, उपेन पटेल और हॉलीवुड अभिनेता क्लाइव स्टैंडन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 14 मार्च को रिलीज हुई थी।

थिएटर्स में दोबारा पहुंचीं ये मूवीज

इसके अलावा आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की ‘विक्की डोनर’, राधिका आप्टे की ‘हंटर’, आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की ‘हाइवे’, अभय देओल की ‘रोड, मूवी’ के अलावा ‘सनम तेरी कसम’, ‘पद्मावत’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘बीवी नंबर-1’ भी फिर से रिलीज की जा चुकी हैं।

 

  • Beta

Beta feature

Back to top button