Housefull 5 Trailer: पैसे का खेल और सितारों की खिचड़ी… कैसा है हाउसफुल 5 का ट्रेलर?

Housefull 5 Trailer: ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्में जहां पूरी तरह कॉमेडी की भरमार लेकर आई थीं। वहीं ‘हाउसफुल 5’ में एक मर्डर मिस्ट्री भी आ गई है और इसीलिए ये सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि ‘किलर’ कॉमेडी बन गई है।

Housefull 5 Trailer: हाउसफुल 5′ का ट्रेलर 27 मई 2025 को रिलीज हुआ, जिसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन समेत कई सितारे हैं। और बॉलीवुड की इस फेमस फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई। हो भी क्यों न, आधा बॉलीवुड इसमें समाया जो हुआ है। छोटे मोटे सितारे नहीं, सब के सब लीड रोल प्ले करने वाले ‘हाउसफुल 5’ के लिए सपोर्टिंग रोल करने को भी तैयार हो गए।

कैसा है ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर

फिल्म हाउसफुल 5 देगी जबरदस्त एंटरटेनमेंट

करीब 4 मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत रंजीत की असली वसीयत के मालिक जॉली की तलाश से होती है। इस फिल्म में एक नहीं 3 जॉली नजर आते हैं और फिर होता है एक मर्डर इनका आरोप इन तीनों जॉली और इनके पार्टनर्स पर लगता है। मर्डर करने वाले की तलाश के लिए दो धांसू एक्टर्स संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की जबरदस्त एंट्री होती है।

सितारों की खिचड़ी बना ट्रेलर

ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा नर्गिस फाखरी भी हैं जिनका प्रेमी कौन है और ये किस एक्टर की प्रेमिका है ये समझना मुश्किल लगता है। ट्रेलर में जैकी श्रॉफ का ‘छोटी बच्ची हो क्या’ जैसे डायलॉग बोलते देखना मजेदार लगता है। अगर लॉजिक नहीं लगाया जाए तो ये फिल्म ऑडियंस को खूब हंसाने वाली है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat: हर्षवर्धन राणे की फिल्म का पहला लुक, सोनम बाजवा संग खूबसूरत केमिस्ट्री

‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर में काफी पंच देखने को मिलते हैं. अक्षय कुमार, रितेश और अभिषेक का फनी अवतार काफी मजेदार लगता है. अक्षय तो बिल्कुल पुराने कॉमिक स्टाइल में आते हैं. वहीं नाना पाटेकर की एंट्री भी गजब है. सभी स्टार्स को स्क्रीन टाइमिंग भी भरपूर दी गई है. हालांकि डबल मीनिंग जोक्स, वहीं पुरानी कहानी मेकर्स ने रिपीट की है. धमाल जैसी कॉमेडी फिल्मों में भी ऐसी ही पैसों की कहानी दिखाई गई थी.

Aditya Roy Kapur के घर में घुसी अंजान महिला, पकड़े जाने पर बताया इरादा

 

Back to top button