Hera Pheri 3 छोड़ना परेश रावल को पड़ा भारी, अक्षय कुमार ने भेजा लीगल नोटिस

Hera Pheri 3 Controversy: परेश रावल के बीच में ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने की वजह से मेकर्स को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऐसे में मेकर्स ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है।

Hera Pheri 3 Controversy: एक्टर परेश रावल ने पहले ही क्लियर कर दिया है कि वो फिल्म हेरा फेरी 3′ का हिस्सा नहीं होंगे। पहले वो कह रहे थे कि क्रिएटिविटी में कमी के कारणों से उन्होंने फिल्म छोड़ी है लेकिन अब बात कुछ और ही सामने आ रही है। चौंकाने वाली खबर आई है कि एक्टर अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के जरिए परेश रावल को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने गैर-प्रोफेशनल तरीका अपनाने और फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये मांगे हैं।

एडवांस फीस ले चुके थे परेश रावल

सूत्रों के मुताबिक, परेश ने इस फिल्म के लिए बाकायदा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, शूटिंग शुरू कर दी थी और एडवांस फीस भी ले ली थी। ऐसे में उनके बीच में फिल्म छोड़ने की वजह से शूटिंग पर लगे करोड़ों रुपयों का नुकसान हो गया है।

परेश रावल का अनप्रोफेशनल बिहेवियर

रिपोर्ट के मुताबिक कानूनी मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि परेश रावल ने ‘ अनप्रोफेशनल बिहेवियर’ दिखाया है. सूत्र ने बताया कि अगर परेश फिल्म नहीं करना चाहते थे, तो उन्हें कानूनी कॉन्ट्रेक्च पर साइन करने, साइनिंग अमाउंट लेने और निर्माता को शूटिंग पर इतना खर्च करने देने से पहले ऐसा कहना चाहिए था. फिलहाल मामला अब कोर्ट में पहुंच गया है

यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स परेश रावल की जगह किसी और एक्टर को फिल्म में लेते हैं? परेश रावल को मनाते हैं? या फिल्म बंद करने का फैसला लेते हैं?

अक्षय कुमार करेंगे केस?

अब ‘HT’ की रिपोर्ट दावा करती है कि अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ के प्रोड्यूसर भी हैं. उनके प्रोडेक्शन तले इसे बनाया जा रहा था. इसके डायरेक्टर प्रियदर्शन हैं. सुनील शेट्टी, परेश रावल और अक्षय कुमार ने इसी साल अप्रैल में इसकी शूटिंग भी शुरू की थी. मगर अब परेश रावल अब किनारा करते दिख रहे हैं. ऐसे में ‘हेरा फेरी 3’ के कर्ता धर्ता कानूनी कदम उठा सकते हैं.

War 2 Teaser: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की भिड़ंत, कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का

बता दें कि अक्षय और परेश के बीच लंबे समय से प्रोफेशनल रिलेशनशिप रहे हैं. दोनों ने कई यादगार फिल्मों जैसे गरम मसाला, वेलकम, भूल भुलैया, हेरा फेरा सीरीज सहित कई फिल्में साथ में की हैं. दोनों प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म भूत बांग्ला में भी नजर आएंगे।

Back to top button