अक्षय कुमार की ये सुपरहिट फिल्म, Holi के मौके पर होगी री-रिलीज

Akshay Kumar: एक्टर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ होली के मौके पर फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है।

Akshay Kumar: सिनेमाघरों में इन दिनों पुरानी फिल्‍मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड चल पड़ा है। खासकर, बीते दिनों जिस तरह से ‘सनम तेरी कसम’, ‘तुम्‍बाड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्‍मों ने री-रिलीज पर रिकॉर्ड कमाई की, मेकर्स और थ‍िएटर्स की बांछे ख‍िल गई हैं। अब इसी कड़ी में अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म साल 2007 में आई थी। इस फिल्म में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Tamannaah Bhatia और Vijay Varma का हुआ ब्रेकअप! सोशल मीडिया से हटाई तस्वीरे

‘नमस्ते लंदन’ दोबारा होगी रिलीज

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की रोमांटिक ड्रामा ‘नमस्ते लंदन’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। तब यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्‍म में रोमांस के साथ ही कॉमेडी और अपनी संस्‍कृति की पहचान की मार्मिक खोज है। अब इस फिल्‍म को होली के मौके पर 14 मार्च, 2025 को री-रिलीज किया जा रहा है।

जिंदगी की जंग लड़ रही ये फेमस सिंगर, सुसाइड की थी कोशिश

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘नमस्ते लंदन’ 18 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में 21 करोड़ रुपये लगे थे। वहीं इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 37.27 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 71.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

जब इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी तब इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। लोगों को अक्षय और कटरीना की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगी थी।

Sikandar का पहला गाना ‘जोहरा जबीन’ आउट, सलमान और रश्मिका की जबरदस्त केमिस्ट्री

Back to top button