बिग बी ने बर्थडे पर शेयर किया मजेदार किस्सा, जब भांग के नशे में दोस्तों संग…

Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 82 साल के हो चुके हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी बिग बी अपने समकालीन अभिनेताओं में सबसे ज्यादा एक्टिव हैं।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज यानी 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमिताभ बच्चन के खास दिन पर कौन बनेगा करोड़पति का स्पेशल एपिसोड आएगा। इस स्पेशल एपिसोड को और खास बनाने के लिए बॉलीवुड स्टार आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान पहुंचेंगे। एपिसोड के कुछ प्रोमो भी सामने आए हैं। ऐसे ही एक प्रोमो में अमिताभ बच्चन अपनी लाइफ की एक मजेदार स्टोरी सुनाते नजर आ रहे हैं। अमिताभ बताते हैं कि कैसे एक बार वो भांग के नशे में थे और उन्हें पुलिसवाले ने रोक लिया था।

अमिताभ बच्चन ने सुनाया मजेदार किस्सा

सोनी टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर जो नया प्रोमो शेयर किया गया है उसमें देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन बताते नजर आ रहे हैं कि कैसे एक बार होली के मौके पर उन्होंने भांग वाले पापड़ खा लिए थे। अमिताभ ने बताया था कि एक बार होली के मौके पर, उन्होंने और उनके दोस्तों ने भांग वाले पापड़ खा लिए थे। इसके बाद, उन्होंने तय किया को वो सब फिल्म देखने जाएंगे। अमिताभ ने बताया कि वो सब लोग गाड़ी में बैठ गए।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी 16 में नजर आ रहे हैं। होस्ट के रूप में लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही में आमिर खान और उनके बेटे जुनैद इस शो में पहुंचे थे। यह मजेदार एपिसोड 11 अक्तूबर यानी आज प्रसारित होने वाला है। 

50 साल से ज्यादा के समय से बिग बी फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनके प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में है। बिग बी के जन्मदिन पर उनके आवास जलसा के बाहर शुक्रवार को (11 अक्तूबर) को फैंस का जमावड़ा देखने को मिला। लोग दूर-दूर से अभिनेता की झलक पाने के लिए यहां पहुंचे थे। 

Back to top button