Bigg Boss 18 के सेट पर स्पॉट हुए अनिरुद्धाचार्य, फैंस बोले- ‘अब आएगा तड़का’

Bigg Boss 18: चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 18 में धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य जी शामिल होने वाले हैं। ये चर्चाएं तब शुरू हुईं जब महाराज जी को बिग बॉस के सेट के बाहर स्पॉट किया गया।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। होस्ट सलमान खान और बिग बॉस की फैन आर्मी इसका बेसब्री से इंतजार में बैठे हुए हैं. कल यानी 6 अक्टूबर की शाम से बिग बॉस 18 का आगाज हो जाएगा और 5 अक्टूबर की शाम से प्रीमियर की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya Ji Maharaj) नजर आ रहे हैं। अब सच क्या है फैंस से जानने की कोशिश में हैं।

शो में मेहमान या बनेंगे घरवाले
दरअसल, 4 अक्टूबर की शाम को अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को बिग बॉस 18 के सेट पर स्पॉट किया गया. महाराज जी ने पैपराजी को पोज भी दिए .एक पैपराजी ने वीडियो पोस्ट कर बताया कि वह वीकेंड का वार में नजर आएंगे. वहीं, द खबरी के मुताबिक, अनिरुद्धाचार्य जी बतौर गेस्ट शो में आने वाले हैं. ऐसे में अभी तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि वह कंटेस्टेंट बनकर शो में जा रहे हैं या फिर गेस्ट बनकर. इस बात की कोई जानकारी अभी हमे नहीं मिली है।

अनिरुद्धाचार्य को देखकर फैंस काफी खुश हैं. एक यूजर वीडियो को देखते हुए लिखता है कि “ये बाबा जी अगर बिग बॉस में एंट्री लेते हैं तो मैं पक्का देखूंगा बिग बॉस.” एक यूजर ने लिखा, “ये बाबा जी धीरे-धीरे मोह में फंस रहे हैं.” फिलहाल अब देखना है कि बिग बॉस इस बार किस तरह से धूम मचाता है. बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स का फेस अभी दिखाया नहीं गया है लेकिन कल शाम से कंटेस्टेंट्स का भी चेहरा भी दिखाया जाएगा.

Back to top button