Azaad Trailer: मुंबई में फिल्म ‘आजाद’ का ट्रेलर लॉन्च, गजब है अमन और राशा थडानी की केमिस्ट्री

Azaad Trailer: हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ। इस इवेंट पर पूरी स्टार कास्ट नजर आईं। सभी ने फिल्म को लेकर अपने मन की बात कही।

Azaad Trailer: अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म ‘आजाद’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट नजर आ रही है. फिल्म बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होगी. इससे पहले ‘आजाद’ का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर सामने आ गया है. ट्रेलर में अजय देवगन का काफी हटकर अवतार देखने को मिला है. वहीं राशा थडानी और अमन देवगन डेब्यू फिल्म में धमाल मचाते दिख रहे हैं.

यहां देखे ट्रेलर

बता दें, फिल्म आजाद एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है। अभिषेक न्यू स्टार्स को लॉन्च करने के लिए मशहूर हैं। इससे पहले उन्होंने सारा अली खान को अपनी फिल्म केदारनाथ से लॉन्च किया था। अब अभिषेक अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म आजाद से राशा और अमन को लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है।

फिल्म आजाद की कहानी ब्रिटिशों के आने से पहले के भारत के समय में सेट है। इस कहानी का असली हीरो फिल्म का घोड़ा आजाद है। टीजर में अजय देवगन और अमन देवगन के किरदार को घोड़े आजाद के साथ देखा जा सकता है। आज फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जा रहा है।

Back to top button