BB 18: टास्क के दौरान भिड़े रजत-करण वीर, जमकर हुई हाथापाई, देखें वीडियो

BIgg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 में घरवालों को टाइम गॉड का टास्क दिया गया जिसमें काफी बवाल हो गया। नतीजन बिग बॉस ने टास्क रद्द कर दिया।

BIgg Boss 18 Time God Task: ‘बिग बॉस 18’ का खेल दिलचस्प मोड़ ले चुका है। बीते दिन विवियन डीसेना को उनकी पत्नी और रजत दलाल को उनकी मां से रियलिटी चेक मिला। इसके बाद से विवियन वापस से फॉर्म में वापसी करते नजर आए हैं। वहीं, आज घर में टाइम गॉड का टास्क होने वाला है। इसके लिए प्रतियोगियों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ‘टाइम गॉड’ का दावेदार बनने के लिए सभी ने अपनी जी-जान लगा दी है। हालांकि, टास्क के दौरान रजत दलाल एक बार फिर से अपना आपा खोते नजर आने वाले हैं। रजत और करण वीर मेहरा के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई है। शो से जुड़ा प्रोमो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। 

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो

बिग बॉस 18 के प्रोमो की शुरुआत में अविनाश मिश्रा और करणवीर महरा गार्डन एरिया में बैठे नजर आते हैं. यहां अविनाश बातचीत की शुरुआत करते हुए कहते हैं कि मुझे ये ट्रिपल एंगल नहीं चाहिए जो फालतू का चल रहा है. करण फिर बोलते हैं कि ये और ज्यादा आग लग गई है अब. अगर तू वो मून नहीं करता तो आज भी ऐसा चलता यार. इसपर अविनाश कहते हैं कि मुझे दिखाने के लिए उन्होंने खुद के लिए किया. इन दोनों की बातों को सुनकर सारा के साथ विवियन कहते हैं अच्छा ये वाला ऑर्गनिक चल रहा है.

बिग बॉस इसके बाद नए टास्क का ऐलान करते हैं कि दो टीम हैं और दोनों टीमों को पेंटिंग बनानी है. इनमें से टाइम गॉड अविनाश को जिस टीम की पेंटिंग पसंद आएगी, सिर्फ उसी टीम के सदस्य टाइम गॉड बनने की रेस में शामिल होंगे। जब सारा अरफीन खान पेंट करती हैं तभी करणवीर उनपर रंग फेंक देते हैं. जिसके बाद सारा को गुस्सा आ जाता है और वह भी काला पेंट करण के मुंह पर फेंक देती हैं, जिससे करणवीर का मुँह पूरा काला हो जाता है.

Back to top button