Bigg Boss 18: घर में लौटा ये एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट, बदल गया घर का माहौल
Bigg Boss 18: सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 इस वक्त दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। शो के ट्विस्ट लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
हर रोज शो (Bigg Boss 18) घर में लौटा ये एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट, बदल गया घर का माहौल के एपिसोड में कोई ना कोई किसी बात पर बहस करता नजर आ जाता है। कोई खाने को लेकर लड़ता है, तो कोई आपस में ही भिड़ जाता है। शो की शुरुआत में बिग बॉस ने अविनाश को घर से बाहर आने की बात कही और लोग उन्हें छोड़ने भी आ गए। अविनाश के गुट में शामिल ईशा सिंह भी उनके घर से बाहर निकलने पर लिपटकर रोने लगीं। वहीं, अब शो में नया ही ड्रॉमा चल रहा है। जी हां, अविनाश मिश्रा के एविक्शन पर एलिश और ईशा का इमोशनल ब्रेकडाउन शो में अलग ही ट्विस्ट ले आया है।
ईशा और एलिस का ड्रामा
इस दौरान जैसे ही अविनाश घर से बाहर जाने लगते हैं, तो ईशा और एलिस दोनों ही रोने लगती हैं और घर में बवाल करती हैं कि ये सही फैसला नहीं है और ये कौन-सा तरीका हुआ बेघर करने का। हालांकि इस दौरान घरवाले भी अविनाश को समझाने की कोशिश करते हैं। हालांकि ईशा और एलिस दोनों ही अविनाश को सपोर्ट करती नजर आई।
बता दें कि कल यानी शुक्रवार को 1 और दिन बिग बॉस आएगा और इसके बाद वीकेंड का वार शुरू हो जाएगा। इस वीकेंड पर मजा आने वाला है। शो के कंटेस्टेंट्स से सलमान खान आकर बात करेंगे। अब देखना होगा कि इस वीकेंड पर बिग बॉस के घर में क्या नया होने वाला है। वहीं अभी शुक्रवार का दिन बीच में है।
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में हम एलिमिनेटेड कंटेंस्टेंट अविनाश मिश्रा को घर में वापसी करते देख सकते हैं. उनके घर में आते ही बिग बॉस ने उन्हें एक पावर दिया है. जिसमें घर के राशन का कंट्रोल उनके हाथ में है. अब ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि अविनाश घरवालों को राशन देते है या एक नया दांव खेलते हैं.