Bigg Boss OTT 3: स्वैग से शो में लेंगे एंट्री ये हैंडसम हंक, नाम जान फैंस के दिल में बज उठेंगी घंटियां

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में हलचल मच गई है क्योंकि वीकेंड का वार आ रहा है। पिछले हफ्ते पोलोमी दास घर से बेघर हुई थी लेकिन इस बार वीकेंड का वार में दो पॉपुलर स्टार्स एंट्री लेंगे।

बिग बॉस ओटीटी 3, जियों सिनेमा पर दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जिसमें कई ट्विस्ट और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहे हैं। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच बातचीत और झगड़े अक्सर कई वजहों से लाइमलाइट बटोर रहे हैं। हाल ही में बंगाली एक्ट्रेस पोलोमी दास का एलिमिनेशन हुआ है। शो में अभी दीपक चौरसिया, सना मकबूल, अरमान मलिक, मुनीषा खटवानी, सना सुल्तान, विशाल पांडे, साई केतन राव और रणवीर शौरी सहित कुछ और स्टार्स हैं। वीकेंड के वार में दो बड़े पंजाबी स्टार्स शिरकत करने वाले हैं, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए।

आएंगे विक्की कौशल एमी विर्क

विक्की कौशल और एमी विर्क अपनी अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज को लगातार खबरों में बने हुए है। दोनों फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। अब बिग बॉस ओटीटी 3 वीकेंड का वार एपिसोड में दोनों पंजाबी एक्टर में आएंगे। अनिल कपूर के साथ दोनों खूब सारी मस्ती करने वाले हैं। बता दें कि बैड न्यूज एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी भी है। आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

लेटेस्ट एपिसोड में नैजी और लवकेश कटारिया के बीच लड़ाई हो गई. दोनों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नैजी, लवकेश से कहते हैं, ‘जा भैंस चारा.’ उनके इस कमेंट पर लकेश के क्लोज फ्रेंड एल्विश यादव ने रिएक्ट किया. एल्विश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “गांव का मतलब अगर भैंस चराना होता है तो नैजी भाई आप आओ आपको चारा खिलाते हैं.” बता दें कि एल्विश और लवकेश काफी अच्छे दोस्त है. एल्विश अक्सर लवकेश को सपोर्ट करते दिखते हैं.

Back to top button