‘Bhagam Bhag 2’ की तैयारी में जुटे अक्षय कुमार, फिर होगी जमकर कॉमेडी
Bhagam Bhag 2: अक्षय कुमार के फैंस के लिए अच्छी खबर है। साल 2006 में आई उनकी एक कॉमेडी पार्ट का सीक्वल आएगा। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ गोविंदा और परेश रावल भी नजर आएंगे। फिल्म का नाम है भागम भाग।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को अपनी बेहतरीन कॉमेडी और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। अब खबर आ रही है कि फिल्ममेकर प्रियदर्शन 2006 में आई अपनी सुपरहिट कॉमिडी फिल्म भागम भाग (Bhagam Bhag) का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म साल 2006 में रिलीज हुआ थी, लेकिन सोशल मीडिया पर इस फिल्म के मीम्स आज भी वायरल रहते हैं। अक्षय कुमार भागम भाग पार्ट 2 का प्लान कर रहे हैं। वहीं, पार्ट 2 में भी गोविंदा और परेश रावल नजर आएंगे।
भागम भाग 2 पर क्या है अपडेट?
पिंकविला की रिुपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने शेमारू से भागम भाग के राइट्स ले लिए हैं। वो फिल्म का पार्ट 2 बनाने का प्लान कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने फिल्म के राइट्स लेने के बाद कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है। खबर से जुड़े एक सूत्र ने पिंकविला को बताया, “तीन कॉमिक लीजेंड एक ही फिल्म में सिनेमा के दीवानों के लिए एक ट्रीट होगी, कोशिश है कि फिल्म की स्क्रिप्ट ऐसी होगी जो पहले पार्ट के साथ न्याय कर सके। स्क्रिप्टिंग का काम शुरू हो गया है। अक्षय इस फिल्म के लिए दूसरे प्रोड्यूसर्स के साथ कोलैबोरेट करेंगे।”
अगर सबकुछ प्लान के हिसाब से आगे बढ़ा तो ‘भागम भाग 2’ 2025 के अंत तक फ्लोर्स पर होगी और 2026 में ये फिल्म बड़े पर्दे पर नजर आएगी. स्क्रिप्टिंग पूरी होने के बाद डायरेक्टर के नाम पर फैसला लिया जाएगा. अक्षय कुमार की बात करें तो वो इस समय ‘हाउसफुल 5’ के लिए शूट कर रहे हैं. इसके साथ ही वो ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगे. अप्रैल 2025 में रिलीज होने के लिए अरशद वारसी के साथ उनकी फिल्म ‘जॉली एल.एल.बी. 3’ भी तैयार है