Box Office Report: ‘सिंघम अगेन’ पर भारी पड़ी ‘भूल भुलैया 3, मंजुलिका के खौफ से थर्राया बॉक्स ऑफिस

Box office Report: सिनेमाघरों में दो बहुप्रतीक्षित फिल्मों ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की दस्तक हो चुकी है। हालांकि, जितनी उम्मीद थी ये रण उतनी दिलचस्प नहीं रही है।

कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3 Day 1 Box office Collection) सिनेमाघरों में आ चुकी है। अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म ने आते ही धमाल मचा दिया है। सिंघम अगेन से क्लैश के बावजूद कार्तिक आर्यन की फिल्म ने धुआंधार कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने तो भूल भुलैया और भूल भुलैया 2 को भी पछाड़ दिया है। जिसकी उम्मीद कम थी।

भूल भुलैया 3 ने सिंघम को दी कड़ी टक्कर

भूल भुलैया 3 को लेकर सबसे बड़ा सस्पेंस यह था कि कहीं मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन (Singham Again) से टकराकर कार्तिक आर्यन की फिल्म फुस्स न हो जाए। मगर ऐसा नहीं हुआ है। भूल भुलैया 3 ने पहले ही दिन धमाकेदार कलेक्शन किया है और सिंघम अगेन को बराबर टक्कर दी है। जिसमें लोगों को मजा आ रहा है। कार्तिक की फिल्म ने ज्यादा कलेक्शन किया है।

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म और ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई है। इसमें करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिका में हैं। ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान ने बतौर चुलबुल पांडे कैमियो किया है। बावजूद इन सबके फिल्म दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह सफल नहीं रही है। लेकिन इस इसके बाद भी कुछ हो सकता है।

सैकनिल्क (Box office Report) के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, भूल भुलैया 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 33.27 करोड़ रुपये (खबर लिखे जाने तक) का अनुमानित कारोबार किया है। जबकि सिंघम अगेन ने करीब 44 करोड़ से ओपनिंग की है। हालांकि, यह सिर्फ शुरुआती आंकड़े हैं। सही आंकड़े इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं।

Back to top button