Chhaava: एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ बिक रहे टिकट, फिल्म ने की झामफाड़ कमाई

Chhaava Advance Booking Day 1: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसकी रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच ‘छावा’ ने एडवांस बुकिंग में मोटी कमाई कर ली है.

Chhaava Advance Booking Day 1: विकी कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। ट्रेलर आने के बाद मूवी के एक विवादित सीन हट चुका है। अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी में कुछ बदलाव सजेस्ट किए हैं। इसकी एडवांस बुकिंग चालू है। बताया जा रहा है कि यह साल 2025 की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बनने वाली है। छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी।

तगड़ी ओपनिंग मिलने के आसार

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन तगड़ी ओपनिंग मिलने वाली है. ओपनिंग डे के लिए ‘छावा’ के अब तक 1,48,375 टिकटों की बिक्री हो चुकी है. इस तरह फिल्म ने रिलीज से पहले ही फिल्म की 4.21 करोड़ रुपये की कमाई हो गई है. ब्लॉक सीटों के साथ ‘छावा’ ने एडवांस बुकिंग में 5.53 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. इसमें विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में दिखेंगी. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण हुआ है. यह फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे मौके पर थिएटर्स में दस्तक देगी. इसमें विलेन का रोल अक्षय खन्ना ने निभाया है. वह मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में नजर आएंगे.

Back to top button