एडवांस बुकिंग में ‘Deadpool and Wolverine’ ने उड़ाया गर्दा, थ‍िएटर्स में लगी लंबी कतार…

Deadpool and Wolverine: मार्वल सीरीज की फिल्‍म ‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ की भारत में तगड़ी एडवांस बुकिंग हुई है। डेडपूल और वुल्‍वरीन को पर्दे पर साथ देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। जानिए पहले दिन फिल्‍म कितनी कमाई करेगी।

साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक ‘डेडपूल एंड वूल्वरीन’ का दुनियाभर के फैंस इंतजार को बेसब्री से इंतजार था, जो आखिरकार आज यानी 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने देशभर में बंपर कमाई की है। चलिए आपको बताते हैं कि इस फिल्म का भारत में कितने करोड़ से खाता खुल सकता है। साथ ही इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर भी नजर डालते हैं।

Deadpool & Wolverine की तगड़ी एडवांस बुकिंग

बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्‍में यहां तक कि हॉलीवुड की भी अध‍िकतर फिल्में बुरे दौर से गुजरी हैं। लेकिन शुक्रवार को रिलीज हुई ‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ ने बंपर कमाई की आस जगाई है। इस साल ‘गॉडजिला x कॉन्‍ग: द न्यू एम्पायर’ को छोड़कर बाकी की हॉलीवुड फिल्‍में भारत में 100 करोड़ का नेट कलेक्शन नहीं कर पाईं। लेकिन साल की दूसरी छमाही में हालात बदलने की उम्मीद है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की Deadpool & Wolverine की तगड़ी एडवांस बुकिंग हुई है। 

माना जा रहा है कि ‘डेडपूल और वूल्वरीन’ पहले दिन भारत में 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है. इंग्लिश 3डी वर्जन के 1 लाख 75 हजार से ज्यादा टिकट बिके हैं, जिससे लगभग 5.53 करोड़ की कमाई हुई. दूसरे नंबर पर फिल्म का इंग्लिश आईमैक्स 3डी फॉर्मेट है, जिसके 14 हजार से ज्यादा टिकट बिके हैं. सिर्फ इसी वर्जन से फिल्म का बिजनेस 95 लाख रुपये हुआ है. हिंदी 3डी वर्जन के 91 हजार टिकटों की बिक्री हुई है और कलेक्शन 2.52 करोड़ हुआ है

Back to top button