
‘Serial Kisser’ के टैग से परेशान हो गए थे Emraan Hashmi, सालों बाद बयां किया दर्द
Emraan Hashmi : इमरान हाशमी ने अपने करियर में कई फिल्मों में भर-भर के किसिंग सीन दिए हैं और उनको ‘सीरियल किसर’ टैग भी मिला था।
Emraan Hashmi On Serial Kisser Tag: इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर सुर्खियों में छाए हुए. फिलहाल वे फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच इमरान हाशमी हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने ‘सीरियल किसर’ टैग के बारे में चौंकाने वाली बात कही. ‘सीरियल किसर’ टैग को लेकर उन्होंने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में खुलकर बात की और बताया कि इससे उनकी इमेज पर क्या असर पड़ा.
इंडस्ट्री में दोस्ती भी ग्लैमर का हिस्सा
इमरान हाशमी( Emraan Hashmi) से बात करते हुए रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने जिक्र किया कि पिछले 3 महीने में उनके साथ जो हुआ वह बहुत परेशान करने वाला था। इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि हां सभी ने देखा, रणवीर को समझाते हुए इमरान ने कहा कि ऐसे मौके पर ही पता चलता है कौन आपका सच्चा दोस्त है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की दोस्ती पर बात करते हुए इमरान ने बताया कि बॉलीवुड में दोस्ती सब अपने फायदे के लिए करते हैं। यह शब्द ‘दोस्त’ – यह हमारे उद्योग में सबसे अधिक दुरुपयोग किए जाने वाले शब्दों में से एक है। जिन लोगों के साथ आप पार्टी करते हैं, जो आपसे कुछ पाने के लिए आपकी ज़िंदगी में आते हैं , वे ज़रूरत पर आधारित रिश्ते होते हैं, असली दोस्ती नहीं। यह भी ग्लैमर का हिस्सा है ।
View this post on Instagram
सीरियल किसर’ की इमेज से दूर होने की कोशिश की थी
इमरान हाशमी ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने सीरियल किसर की छवि से दूर होने की बहुत कोशिश की, लेकिन दर्शक भी उन्हें कुछ और करते हुए नहीं देखना चाहते थे. उन्होंने कहा, “लेकिन जब आप उस फेज को पार कर लेते हैं, तो आप कुछ और करना चाहते हैं. आप एक एक्टर के रूप में सीरियसली लिए जाना चाहते हैं. आप अलग-अलग फिल्में करने की कोशिश करते हैं. लेकिन तब लोग कहते थे, ‘अच्छा, इसमें तो यह नहीं था.’ मैं कुछ नया पेश कर रहा हूं. मैं एक अभिनेता हूं. अलग-अलग किरदार निभाना मेरा काम है. आप फिर से वही सब क्यों देखना चाहते हैं? इस वजह से, मैं थोड़ा परेशान हो जाता था. लेकिन इसके अलावा, मैं इसे लेकर शांत हूंय मुझे इससे कोई खास परेशानी नहीं है.”
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, ‘अब मैं इस चीज को लेकर चिल हूं. मुझे ये समझ आ गया है कि हर कलाकार का एक समय होता है और इमेज खुद बनती है, लेकिन एक्टिंग में बदलाव जरूरी है’. बता दें, इमरान हाशमी को ‘सीरियल किसर’ की इमेज खासतौर पर ‘मर्डर’ फ्रैंचाइजी से मिली थी. उस दौर में उनकी हर फिल्म में किसिंग सीन जरूर होता था. फिलहाल इमरान हाशमी करण जौहर की वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में नजर आए थे. इसके अलावा वो जल्द ही दो तेलुगु फिल्मों ‘OG’ और ‘G2’ में भी नजर आने वाले हैं.
Kapil Sharma के शॉकिंग वेट लॉस से फैंस हैरान, वायरल हो गया विडियो