Golden Globes 2025: गोल्डन अवॉर्ड से चुकी ये भारतीय फिल्म, फिर भी रच दिया इतिहास
Golden Globe 2025: भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीतने से चूक गई है।
Golden Globes 2025 Winners: 82वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में हो रही है. साथ ही इस इवेंट को कॉमेडियन निकी ग्लेजर होस्ट कर रही हैं. साथ ही भारत में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स लाइव स्ट्रीमिंग केवल Lionsgate Play पर हो रही है. इस अवॉर्ड में भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ भी बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट मोशन पिक्चर – नॉन इंग्लिश लैंग्वेज के लिए नॉमिनेट हुई थी. हालांकि, वो इन दोनों ही अवॉर्ड्स को अपने नाम नहीं कर पाई.
हार के बाद भी रचा इतिहास
बता दें, पायल कपाड़िया भले ही गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में जीत से चूक गईं, लेकिन उन्होंने इतिहास रच दिया है. वो पहली भारतीय डायरेक्टर बन गई हैं जिसे गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में ऩॉमिनेट किया गया. उनकी फिल्म ‘आल वी इमेजिन इस लाइट’ ने बाकी फिल्मों को पछाड़ते हुए फाइनल लिस्ट में जगह बनाई थी.
लेकिन एक भारतीय फिल्म का यहां तक पहुंचा भी एक बड़े गर्व की बात है. इस बार Emilia Pérez ने सबसे बड़ी जीत हासिल की है. इस फिल्म ने न केवल ‘बेस्ट मोशन पिक्चर (नोन-इंग्लिश लेंगवेज)’ का अवार्ड जीता. बल्कि ये ‘बेस्ट परफोर्मेंस बाई एन एक्ट्रेस इन ओ सपोर्टिंग रोल इन एनी मोशन पिक्चर’ और ‘बेस्ट ओरिजनस सॉन्ग (मोशन पिक्चर)’ कैटेगरी में भी विनर रही.