
67th Grammy Awards: न्यूड ड्रेस में Kanye West की पत्नी ने मचाई सनसनी, कैमरे देखते ही उतारा कोट
67th Grammy Awards: 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड सुपरस्टार्स अपने बेहतरीन लुक और कपड़ों में रेड कार्पेट पर पोज देते हुए दिखाई दिए। ऐसे में ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 को लेकर अचानक, तब सनसनी मची जब कान्ये वेस्ट अपनी पत्नी बियांका सेंसोरी के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचे।
67th Grammy Awards: फैशन की दुनिया में बहुत कुछ अतरंगा आपने देखा होगा. लेकिन 2025 के ग्रैमी अवार्ड्स में रेड कारपेट पर हद ही पर हो गई. 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे अपने बेहतरीन कपड़ों में रेड कार्पेट पर पोज़ देते हुए दिखाई दिए. लेकिन अचानक सनसनी तब मच गई जब रेड कारपेट पर कान्ये वेस्ट अपनी पत्नी बियांका सेंसोरी के साथ पहुंचे. बियांका की ‘ट्रांसपेरंट ड्रेस’ को देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. सोशल मीडिया पर बियांका के इस स्टाइल ने हंगामा मचा दिया है. इस ड्रेस को देख ऑर्गनाइजर कुछ ऐसा हड़बड़ाए कि तुरंत इस जोड़ी को इवेंट से बाहर का रास्ता दिखाया गया. आइए आपको बताते हैं पूरा माजरा क्या है.
न्यूड लुक में पहुंचीं बियांका
ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर सबसे शॉकिंग इंसिडेंट तब हुआ, जब ऑस्ट्रेलियन मॉडल और अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) की पत्नी बियांका सेंसरी (Bianca Censori Nude Video) ट्रांसपैरेंट कपड़े पहनकर पहुंचीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों को ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए न्योता नहीं मिला था। ऐसे में उन्हें ग्रैमी नाइट्स में जाने की परमीशन नहीं मिली और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

ग्रैमी में छाईं भारतीय सिंगर
ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारतीय कलाकार ने भी डंका बजाया। भारतीय-अमेरिकन सिंगर चंद्रिका टंडन को ग्रैमी में पहला ग्रैमी अवॉर्ड मिला। उन्हें त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्समोतो के साथ यह अवॉर्ड साझा किया।

गुड लक बेब सिंगर चापेल रोअन (Chappell Roan) को पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। उन्हें बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला।