
Hera Pheri 3: परेश रावल ने लौटाई साइनिंग अमाउंट, फिल्म छोड़ने की वजह आई सामने
Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। बीते दिनों फिल्म का साथ छोड़ने के बाद अब परेश रावल ने एक बड़ा कदम उठाया, जिससे विवाद बढ़ गया है।
Hera Pheri 3: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) इस बात का आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि परेश फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। साल 2000 में आई इस सुपरहिट फिल्म की तिकड़ी के बाबू भइया फिल्म में नहीं होंगे यह खबर तेजी से फैल गई और लोगों ने सोशल मीडिया पर निराशा जाहिर की। कई लोगों ने यह तक लिख दिया कि परेश रावल के बिना इस फिल्म को बनाने का कोई मतलब ही नहीं है। अब ताजा रिपोर्ट्स की माने तो परेश रावल (Paresh Rawal) ने साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया है।
परेश रावल ने लौटाई साइनिंग अमाउंट
खबर आ रही थी कि कॉन्ट्रैक्ट साइन होने और साइनिंग अमाउंट लेने के बाद यूं परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद प्रोडक्शन कंपनी ने उन पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका था। अब एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि परेश ने साइनिंग अमाउंट लौटा दी है।
परेश रावल को मिली थी इतनी फीस
बॉलीवुड हगामा के मुताबिक, परेश रावल को हेरा फेरी 3 के लिए 15 करोड़ रुपये फीस दी जानी थी जिसमें से 11 लाख रुपये साइनिंग अमाउंट पहले ही दे दी गई थी। साथ ही उन्हें 15 प्रतिशत का इंट्रेस्ट भी दिया गया था। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, उन्हें फिल्म की रिलीज के बाद 14.89 करोड़ रुपये और दी जानी थी।
जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार की कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने एक्टर पर 25 करोड़ रुपये का केस किया है। फिल्म से जुड़े ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि फिल्म के प्रोमो शूट पूरे किए जा चुके थे। इन्हें ‘भूल बंगला’ के सेट पर ही फिल्माया गया था। बता दें कि ऑरिजनल हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी जिसके बाद साल 2006 में इसका दूसरा पार्ट आया जो काफी चर्चा में रहा।