Krrish 4 में Hrithik Roshan का होगा ट्रिपल रोल, पहली बार पर्दे पर अनोखी कहानी

Hrithik Roshan इन दिनों वॉर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसकी शूटिंग पूरी होने के बाद एक्टर Krrish 4 बनाने में बिजी हो जाएंगे। इस फिल्म के जरिए वो निर्देशक के तौर पर भी डेब्यू करेंगे।

Hrithik Roshan : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ का जब से ऐलान किया तब से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। ऋतिक की इस फेमस फ्रेंचाइज फिल्म को इस बार यशराज फिल्म्स वाले आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म के जरिए वो निर्देशक के तौर पर भी डेब्यू करेंगे। वहीं अब फिल्म की स्टोरी और अन्य डिटेल्स पर भी अपडेट आ गया है। इसी बीच अब ‘कृष 4’ में ऋतिक के रोल के साथ-साथ इसके कॉन्सेप्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

‘कृष 4’ इन हॉलीवुड फिल्म से होगी इंस्पायर्ड

‘इंडियाटुडे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कृष 4’ की कहानी हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ से इंस्पायर्ड होगी। फिल्म की कहानी भूत-भविष्य और वर्तमान में घूमने वाली है यानी पूरी तरह से टाइम ट्रैवल पर आधारित होगी। वीएफएक्स और प्रोडक्शन पर अधिक ध्यान दिए जाने के बावजूद, यह फिल्म पारिवारिक भावनाओं और रिश्तों पर आधारित रहेगी।

एलियन जादू की हो सकती है वापसी?

इसके अलावा फिल्म में ऋतिक रोशन आपको ट्रिपल रोल में दिखाई देंगे। रोहित मेहरा, जिन्होंने कृष 3 में अपने बेटे कृष्णा, सुपरहीरो कृष उर्फ ​​कृष्णा मेहरा को बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी वह इस पार्ट में मुख्य खलनायक के रूप में नजर आएंगे। पहले यह भी अफवाह थी कि कोई मिल गया का प्यारा एलियन जादू भी कृष 4 में लौट सकता है।

‘कृष 4’ में फैंस एक बार फिल्म से पुराने कलाकारों को देखना चाहते थे। वो मूवी में एक बार फिर से फिल्म में प्रीति जिंटा, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेरॉय और रेखा जैसे एक्टर्स के होने की उम्मीद कर सकते हैं। इसी बीच अब फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘कृष 4’ के साथ मूवी में प्रीति जिंटा की वापसी हो रही है। प्रीति फिल्म में अहम किरदार में होंगी।

Malaika Arora को पसंद है ये खास चीजे, एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button