पलक तिवारी की मालदीव की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल, एक्ट्रेस के लुक से सोशल का पारा हाई…
Palak Tiwari-Ibrahim Ali Khan: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान इन दिनों पलक तिवारी के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। काफी लंबे समय से इब्राहिम का नाम टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ जोड़ा जा रहा है।
श्वेता तिवारी की लाडली पलक तिवारी इन दिनों मालदीव में वेकेशन मोड पर हैं. लेकिन क्या इब्राहिम अली खान भी उनके साथ है? ये सवाल इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने एक बार फिर से इनके रोमांस की अफवाहों को हवा दे दी है.
पिछले दिनों बिकिनी तस्वीरों के साथ उन्होंने सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया था. लेकिन फैंस ने नोटिस किया कि वो इस ट्रिप पर अकेली नहीं बल्कि अपने रूमर्ड बॉफ्रेंड इब्राहिम अली खान के साथ हैं
तस्वीरों से मिली फैंस को हिंट
दरअसल, इन दिनों पलक तिवारी मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वहीं, इब्राहिम ने भी मालदीव की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इब्राहिम की पोस्ट के बाद फैंस दोनों के साथ होने का अनुमान लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर हुई तस्वीरों में दोनों के मैचिंग बैकग्राउंड को फैंस ने नोटिस किया है। पोस्ट देखकर फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।
गूगल पर खूब सर्च किए जा रहे हैं इब्राहिम अली खान
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को डेट करने की खबरों के बीच इब्राहिम को खूब सर्च किया जा रहा है। पिछले 30 दिनों के गूगल ट्रेंड्स को देखें तो साफ है कि इब्राहिम को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।
2023 में सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पलक ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है. इब्राहिम, हालांकि अभी तक बॉलीवुड में अपनी शुरुआत नहीं कर पाए हैं, वो इंडस्ट्री के एक नामी चेहरों में से एक हैं. उन्हें अक्सर अन्य बॉलीवुड स्टार किड्स के साथ देखा जाता है।
आपको बता दें कि पलक फिलहाल अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही है. वो संजय दत्त के साथ ‘द वर्जिन ट्री’ फिल्म में दिखाई देंगी