पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का boycott, रिलीज पर रोक…

Abir Gulal film boycott: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

Abir Gulal film boycott: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोशित लोग सोशल मीडिया पर काफी मुखर होकर पाकिस्तानी एक्टर को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने इस हमले में हुई जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इसे ‘आतंकवादी कृत्य’ बताने या इसकी निंदा करने से परहेज किया। पड़ोसी मुल्क की इस प्रतिक्रिया के बाद लोगों का गुस्सा पाकिस्तानी कलाकारों पर फूट पड़ा। इसी कड़ी में लोग ‘अबीर गुलाल’ को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इन सभी विवादों के बीच सरकार भी एक्शन में आ गई है और फिल्म पर रोक लगा दी गई है। मंत्रालय से जुड़े खास सूत्र ने इस बात का खुलासा किया है।

सरकार ने लगाई रोक

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्तिथि बन गई है। जिसमें एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) भी फंसते नजर आ रहे हैं। वह लंबे समय बाद बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे थे जिसपर अब रोक लग गई है। एक्टर की फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulal) को अनिश्चित समय के लिए रोक दिया गया है। जनता के बीच विद्रोह को देखते हुए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है। पिछले कई दिनों से लोग फवाद खान की फिल्म को रोकने की डिमांड कर रहे थे जो अब बढ़ती ही जा रही है।

बात करें अबीर गुलाल की तो यह एक रोमांटिक ड्रामा मूवी थी जो 9 मई को रिलीज होने वाली थी। फिल्म के गाने भी रिलीज हो गए थे जिसे अब यूट्यूब से हटा दिया गया है। इसी के साथ अबीर गुलाल का प्रमोशन भी जोर-शोर से चल रहा था जो अब बिल्कुल बंद कर दिया जाएगा। फिल्म को आरती एस बागड़ी ने डायरेक्ट किया है।

वो सेक्स सिंबल…’Alia Bhatt के सौतेले भाई ने पूजा के सामने एक्ट्रेस को बताया पानी कम चाय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button