
Jaat 2 के अनाउंसमेंट से थर्राया इंटरनेट, X पर आई कमेंट्स की बाढ़
Jaat 2 : सनी देओल की ‘जाट’ सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है. इस बीच एक्टर ने इस फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है.
Jaat 2 : सनी देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को बताया कि ‘जाट’ के बाद अब ‘जाट 2’ नए मिशन के साथ आ रही है। अपकमिंग एक्शन फिल्म का निर्देशन भी गोपीचंद मलिनेनी करेंगे। वहीं, पोस्टर में निर्माता नवीन यरनेनी, रविशंकर वाई और टीजी विश्व प्रसाद के नाम भी उजागर किए गए हैं। ‘जाट 2’ का निर्माण भी मैत्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन हाउस करेगा। फिल्म के सीक्वल में सनी देओल की पुष्टि हुई है। हालांकि, अन्य कलाकारों के बारे में निर्माताओं ने जानकारी नहीं दी है।
सनी देओल ने जाट 2 की अनाउंसमेंट
सनी देओल ने आज एक धमाकेदार घोषणा करके फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. दरअसल एक्टर ने जाट 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. इंस्टाग्राम पर जाट के सीक्वल का पोस्ट जारी करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा है, “ जाट अब नए मिशन पर जाट 2.”
View this post on Instagram
जाट 2 की अनाउंसमेंट से फैंस हुए खुश
वहीं जाट के सीक्वल की अनाउंसमेंट ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है और फैंस अब ये जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं कि जाट 2 में क्या नया होगा. वहीं एक फैन ने लिखा है, “ लव यू पाजी हम इंतजार करेंगे जाट 2 का.” एक अन्य ने लिखा, “ सनी देओल की फिल्म जाट, भारतीय सिनेमा में अब तक देखे गए बेस्ट एक्शन सीन और ढेर सारे इमोशंस.” कई और ने भी फिल्म की अनाउंसमेंट पर खुशी जताई है.
हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। सनी देओल के साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक ‘रणतुंगा’ के किरदार में हैं। फिल्म में उर्वशी रौतेला का एक आइटम सॉन्ग ‘टच किया’ भी है।
अभिनेता ने आगे बताया, “गोवा में मुलाकात के दौरान गोपी ने कहा कि उनके पास सुनाने के लिए एक और कहानी है। उन्होंने मुझे सॉरी बोल-बोलकर पूरी फिल्म और कहानी में खींच लिया। इस तरह हमने ‘जाट’ बनाई।”
Phule Controversy: सेंसर बोर्ड पर भड़के अनुराग कश्यप, कास्ट सिस्टम को लेकर सरकार पर साधा निशाना