
Jaat Controversy : विवादों में घिरी सनी देओल की ‘जाट’, फिल्म को बैन करने की मांग
Jaat Controversy : फिल्म ‘जाट’ के एक सीन में चर्च के भीतर दिखाए गए सीन को लेकर ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
Jaat Controversy : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ अब विवादों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है, जिसके चलते फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है। फिल्म गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें एक सीन को लेकर ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई है। फिल्म तमिल डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी है, जिसमें सनी देओल और रणदीप हुड्डा अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
जाट के चर्च वाले सीन को लेकर विवाद
फिल्म में चर्च के अंदर हिंसा दिखाई गई है. इसका क्रिश्चियन कम्युनिटी विरोध कर रही है. ये सीन ट्रेलर में भी दिखाया गया. क्रिश्चियन कम्युनिटी के कई लोगों ने इस सीन की वजह से फिल्म को बैन करने की मां की. उन्होंने कहा कि फिल्म क्रिश्चियन कम्युनिटी की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचा रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रोटेस्टर्स रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. पहले क्रिश्चियन कम्युनिटी के लोगों ने सिनेमाघरों के बाहर प्रोटेस्ट करने की प्लानिंग की थी, लेकिन पुलिस ने ये प्रदर्शन रुकवा दिए.
View this post on Instagram
फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी हैं और इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री, मैथ्री मूवी मेकर्स और टीजी विश्व प्रसाद ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। मगर फिल्म को लेकर जो गुस्सा देखने को मिल रहा है, वो अब प्रोड्यूसर्स के लिए मुसीबत बनता जा रहा है।
ईसाई समुदाय के लीडर्स ने इसे ‘जानबूझकर किया गया अपमान’ बताया है और फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने सरकार को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है. अगर तय समय में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।
अमिताभ बच्चन हो गए परेशान, नहीं बढ़ रहे फॉलोअर्स… हर तरकीब हो गई फेल