Virat Kohli को लेकर ट्रोलर्स से भिड़े Javed Akhtar, ‘बाबर का बाप’ बुलाने पर करारा जवाब

Javed Akhtar Trolled For Praising Virat Kohli: मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान मैच के बाद विराट कोहली की तारीफ की थी, जिसपर उन्हें एक ऐसा कमेंट आया जिसका अब उन्होंने करारा जवाब दिया है।

Javed Akhtar Trolled For Praising Virat Kohli: जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को अक्सर सबक सिखाते हैं। इस बार आईसीसी चैम्पियन्स ट्रोफी में पाकिस्तान की हार के बाद कुछ लोगों ने फिर से उनसे उलझने की कोशिश की। इस पर जावेद ने उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई। जावेद ने विराट कोहली की तारीफ में एक ट्वीट किया था। इस पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। जावेद के जवाब के साथ कमेंट सेक्शन में कई कमेंट्स दिख रहे हैं।

ये भी पढ़े…

अक्षय कुमार ने संगम में लगाई डुबकी, एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब

जावेद अख्तर ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार
इसके बाद एक और यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की और पूछा, ‘आज सूरज कहां से निकला? आपको अंदर से दुख हो रहा होगा.’ जावेद अख्तर ने जवाब दिया, ‘बेटा, जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे, तब मेरे लोग आजादी के लिए जेल और काला पानी में थे. मेरी रगों में देशभक्तों का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेजों के नौकरों का खून है. इस अंतर को मत भूलना.’

ल पकड़ता जा रहा है मुद्दा 

इस पूरी घटना ने नेटिजन्स का ध्यान आकर्षित किया और कई लोगों ने जावेद अख्तर के जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक व्यक्ति ने लिखा, ‘जावेद साहब का लोगों को उनका स्थान दिखाना एक सीरीज होनी चाहिए!’ वहीं एक और यूजर ने कहा कि ‘सर इन ट्रोल्स को नजरअंदाज करना बेहतर है। ये सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए आपकी प्रतिक्रिया चाहते हैं।’ कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि जावेद को अपनी प्रतिष्ठा की वजह से ऐसे नकारात्मक टिप्पणियों का जवाब नहीं देना चाहिए।

ये भी पढ़े…

Maniac: हनी सिंह के गाने में भोजपुरी का तड़का, इंटरनेट पर मचाया बवाल

वैसे आपको बता दें ये पहला मौका नहीं है जब जावेद अख्तर ने नफरत फैलाने वालों का जवाब दिया हो। इससे पहले भी उन्होंने धार्मिक भेदभाव और कट्टरता के खिलाफ अपनी राय रखी थी और कई बार अपने विचारों के लिए आलोचनाओं का सामना किया है। जावेद अख्तर ने हमेशा अपनी बात को मजबूती से रखा है, चाहे वो उनके विश्वास पर हो या समाज के दूसरे मुद्दों पर।

Back to top button