कंगना ने दीपिका को दिया अपने पहला इन्वाइट, एक्ट्रेस के ड्रीम प्रोजेक्ट…

Kangana Ranaut New Café: अभिनेत्री-फिल्मकार और मंडी से सांसद कंगना रनौत अब एक कैफे की भी मालकिन बन चुकी हैं।

Kangana Ranaut New Café: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने टूरिस्ट सिटी मनाली में कैफे खोला है. कंगना रनौत ने इसकी खुद इसकी जानकारी शेयर की है। सोशल मीडिया पर कैफे का एक वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे खास प्रोजेक्ट में से एक है। अभिनेत्री ने अपने कैफे का नाम ‘द माउंटेन स्टोरी’ रखा है। कंगना सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं। अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने अपने कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ की झलक दिखाई।

वैलेंटाइन-डे पर होगा आगाज

कंगना ने कहा, “यह मेरे जीवन के सबसे खास प्रोजेक्ट में से एक है, यह मेरा ही विस्तार है, कुछ ऐसा जो ना केवल मेरे दिल के करीब है, बल्कि मेरी जड़ों के भी करीब है और मुझे ‘द माउंटेन स्टोरी’ के जरिए इसका अनुभव मिलने का अवसर मिला, जिसे पाकर मैं गर्व महसूस कर रही हूं।” कंगना से पहले अन्य कई हस्तियां रेस्टोरेंट, कैफे और होटल खोल चुकी हैं। इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करण जौहर, शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, सनी लियोन, धर्मेंद्र, आशा भोसले और बॉबी देओल समेत अन्य हस्तियों के नाम शामिल हैं।

दीपिका को दिया पहला इन्वाइट

दरअसल, कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें से एक पुराने वीडियो में वह कई एक्ट्रेसेस के साथ बैठी होती हैं जिसमें से एक दीपिका पादुकोण भी होती हैं। कंगना कहती हैं कि मैं एक रेस्टोरेंट चाहती हूं जहां वर्ल्ड का सारा वैन्यू होगा। सारी डिश मिलेंगी जो मुझे खाना है। मेरे पास कई शानदार रेसिपी हैं। इस पर दीपिका बोलती हैं कि मैं आपकी पहली कस्टमर होंगी। इसलिए कंगना ने लिखा कि दीपिका तुमने मुझे वादा किया था कि तुम मेरी पहली कस्टमर होगी।

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह बायोग्राफिकल-ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं। इससे पहले अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर कर अपकमिंग फिल्म की जानकारी दी थी। फिल्म में उनके साथ आर माधवन भी अहम भूमिका में हैं। अभिनेत्री माधवन के साथ ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में काम कर चुकी हैं।

Back to top button