Kangana Ranaut मचाएंगी दहशत, हॉलीवुड की हॉरर फिल्म से करेंगी डेब्यू

Kangana Ranaut Hollywood Debut: वेरायटी के मुताबिक, कंगना रनौत हॉरर फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस का हॉलीवुड डेब्यू काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

 

Kangana Ranaut Hollywood Debut: बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब एक बार फिर अपने चाहने वालों के अंदर खौफ फैलाने आ रही हैं। वह बड़े पर्दे पर चुड़ैल की भूमिका निभाती नजर आएंगी और वो भी हॉलीवुड फिल्म में। वह एक हॉरर फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। कंगना रनौत पिछले ढाई दशक से हिंदी सिनेमा पर राज कर रही हैं। राजनीति से लेकर कॉमेडी और रोमांटिक समेत कंगना ने कई जॉनर में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। वह हॉरर फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अब एक बार फिर वह हॉरर फिल्म में काम करने जा रही हैं।

 

न्यूय़ॉर्क में होगी फिल्म की शूटिंग

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म का निर्माण प्रोडक्शन हाउस लायंस मूवीज के बैनर तले होगा. इसमें कंगना ‘टीन वुल्फ’ स्टार टायलर पोसी और स्कारलेट स्टैलोन के साथ काम करेंगी. फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क में शुरू होने जा रही है. फिल्म निर्माताओं ने कहा कि अमेरिका में शूटिंग करने का फैसला इसलिए लिया गया, ताकि वे किसी भी परेशानी या रुकावट से बच सकें, जो हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए इंडस्ट्री टैरिफ्स की वजह से हो सकती है.

क्या होगी फिल्म की कहानी

सिनॉप्सिस के मुताबिक, यह फिल्म एक ईसाई कपल की कहानी है, जो एक भयानक गर्भपात का अनुभव करने के बाद, बुरे अतीत वाले एक त्यागे हुए खेत को खरीदते हैं। तभी उनकी जिंदगी में एक बुरी आत्मा की एंट्री होती है जो उनके प्यार और विश्वास की परीक्षा लेती है। कंगना रनौत की पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग इसी साल न्यूयॉर्क में गर्मी के मौसम में शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग US में ही की जाएगी।

Aamir Khan की Sitaare Zameen Par OTT नहीं, इस सोशल प्लेटफॉम पर होगी रिलीज

 

Back to top button