भीड़ में चल रही थी श्रीलीला, अचानक हुआ कुछ ऐसा; सहम उठीं एक्ट्रेस

Sreeleela : कार्तिक आर्यन और श्रीलीला इन दिनों एक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जिसका नाम अभी तक सामने नहीं आया है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें श्रीलीला को भीड़ में खींचा जा रहा है।

Sreeleela : साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला जल्द ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ अनुराग बसु की फिल्म में नजर आएंगी। फिलहाल दोनों इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच कार्तिक आर्यन और श्रीलीला (Sreeleela) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला को अपने क्रू के साथ भीड़-भाड़ वाली जगह से गुजरते हुए देखा जा सकता है। कार्तिक आर्यन आगे-आगे चल रहे होते हैं, जबकि श्रीलीला पीछे होती हैं। इस बीच कुछ ऐसा होता है, जो लोगों को हैरान कर रहा है।

image credit-social media

श्रीलीला का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, श्रीलीला को इस वीडियो में आप देख सकते हैं। कार्तिक आर्यन आगे चल रहे हैं और श्रीलीला उन्हें फॉलो कर रही हैं। इसके बाद अचानक से एक प्रशंसक ने श्रीलीला को भीड़ में खींच लिया। यह घटना तब हुई जब वह अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग के दौरान भीड़ से गुजर रही थीं। श्रीलीला के साथ आखिर क्या हुआ। इस बात की जरा सी भनक कार्तिक को नहीं लगी। वह अंजान आगे चलते चले गए।

यूजर्स बोले- ये बहुत ज्यादा डरावना है

यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद यूजर्स ने एक्ट्रेस की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है। एक ने लिखा, ‘ ये बहुत ज्यादा डरावना है। ऐसा किसी के लिए भी सेफ नहीं।’, दूसरे ने लिखा, ‘एक्ट्रेसेस की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।’ इसके अलावा कई यूजर्स ने कार्तिक आर्यन को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई।

image credit-social media

कार्तिक-श्रीलीला की फिल्म का नाम तय नहीं

बता दें, कार्तिक आर्यन और श्रीलीला इन दिनों गंगटोक और दार्जिलिंग में अनुराग बसु की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है, लेकिन सेट से कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है।

image credit-social media

रश्मिका मंदाना ने ‘बॉयफ्रेंड’ संग मनाया बर्थडे, वायरल फोटोज से खुल गई पोल

Back to top button