साउथ की इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? एक्टर की मां ने दिया हिंट

Karthik Aryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘आशिकी-3’ को लेकर चर्चा में हैं। कार्तिक की इस फिल्म साउथ हीरोइन श्रीलीला नजर आने वाली हैं। श्रीलीला एक MBBS डॉक्टर भी हैं।

Karthik Aryan:अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के अलावा कार्तिक आर्यन अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। ताजा खबरों के मुताबिक, ‘भूल भुलैया 2’ के एक्टर फिलहाल साउथ की एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) के साथ रिलेशनशिप में हैं। अफवाहों को हवा देते हुए कार्तिक की मां माला तिवारी ने हाल ही में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स 2025 के दौरान कुछ ऐसा कहा, जिससे लोग हैरान हो गए।

ये भी पढ़े…

फिल्मों में Hot Scene से करीना ने क्यूं किया परहेज, बताई चौंकाने वाली वजह

कार्तिक की माँ ने अफवाहों को दी हवा

कार्तिक की मां ने वीडियो में कहा, “परिवार की मांग एक बहुत अच्छी डॉक्टर की है.” नेटिजेन्स उनके इस बयान को उनके बेटे की कथित प्रेमिका की ओर इशारा मान रहे हैं. बता दें कि श्रीलीला भी डॉक्टर बनने की पढ़ाई कर रही हैं. कार्तिक की मां के हालिया बयान ने कार्तिक और श्रीलीला के रिश्ते के बारे में अटकलों को हवा दे दी है.

मस्ती करते दोनों का विडियो हुआ था वायरल

कुछ समय पहले, कार्तिक के पारिवारिक समारोह में श्रीलीला का मस्ती करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। क्लिप में उन्हें एक हाउस पार्टी के दौरान अन्य मेहमानों के साथ डांस करते हुए दिखाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक और उनके परिवार ने अपनी बहन डॉ. कृतिका तिवारी के लिए एक जश्न मनाया, क्योंकि उन्होंने अपने मेडिकल करियर में एक और उपलब्धि हासिल की है।

ये भी पढ़े…

Bam Bam Bhole Song: होली पर धमाल मचाएगा ‘सिकंदर’ का ये सॉन्ग, क्रेजी हुए फैंस..

Aashiqui-3 में साथ नजर आएंगे कार्तिक और श्रीलीला

इस बीच, कार्तिक और श्रीलीला दोनों निर्देशक अनुराग बसु की अगली फिल्म में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ड्रामा को टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार द्वारा निर्मित किया जाएगा। हालांकि फिल्म का नाम अभी भी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट लोकप्रिय “आशिकी” फ्रेंचाइजी, “आशिकी 3” का एक हिस्सा हो सकता है। आधिकारिक पुष्टि का अभी लोगों को इंतजार।

ये भी पढ़े…

पेरिस फैशन वीक में दीपिका को देख उड़े रणवीर के होश, बोले- दया करो… 

Back to top button