Kiara Advani अस्पताल में भर्ती? ‘गेम चेंजर’ इवेंट में नहीं हुईं शामिल…
Kiara Advani: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को लेकर एक खबर सामने आरही है। उन्हें फिल्म ‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर लॉन्च प्रेस मीट में उपस्थित होना था। लेकिन तबीयत की वजह से वह इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकीं।
Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, जो इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार राम चरण नजर आने वाले हैं. कियारा आडवाणी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.इन सबके बीच शनिवार को कियारा आडवाणी के हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबरें फैल गईं. वहीं अब एक्ट्रेस की टीम ने सारी सच्चाई बताई है।
कियारा आडवाणी को क्या हुआ!
एक्ट्रेस को मुंबई में आगामी फिल्म ‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर लॉन्च और प्रेस मीट में उपस्थित होना था लेकिन वो वहां नहीं आ सकीं। उनकी टीम के मुताबिक, कियारा को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। उनकी टीम ने बताया कि एक्ट्रेस को ज्यादा मेहनत के कारण थोड़ा आराम करने की सलाह दी गई है क्योंकि वह लगातार काम कर रही हैं।
500 करोड़ में तैयार हुई फिल्म ‘गेम चेंजर’
फिल्म गेम चेंजर का बजट 500 करोड़ रुपये है. ग्रेट आंध्र की रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण ने फिल्म ‘गेम चेंजर’ के लिए तगड़ी फीस चार्ज की है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि एक्टर को फीस के तौर पर 100 करोड़ रुपये मिलने वाली थी. हालांकि फिल्म में देरी, प्रोडक्शन कॉस्ट में वृद्धि की वजह से एक्टर ने अपनी फीस कम कर दी. एक्टर को 65 करोड़ रुपये मिले हैं.
फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने अभी तक इस मामले पर कोई कॉमेंट नहीं किया है और जल्द ही और इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने आने की उम्मीद है. हम कियारा के जल्द सेहतमंद होने की कामना करते हैं.