
‘मुझे lesbian समझते थे लोग…’, Kirti Kulhari ने बताया छोटे बाल कराने की वजह
Kirti Kulhari: एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अचानक से अपने लंबे बालों को बॉयकट करवा लिया तो लोगों को झटका लगा था। कीर्ति ने बताया कि इसके पीछे कोई खास वजह नहीं थी बल्कि ये अचानक लिया गया फैसला था।
Kirti Kulhari: Himesh Reshammiya की फिल्म Badass Ravikumar 07 फरवरी को रिलीज़ हो रही है. फिल्म की कास्ट में Sanjay Mishra, Johnny Lever और Kirti Kulhari जैसे बड़े एक्टर्स का नाम है. हाल ही में कीर्ति कुल्हरी ने फिल्म पर बात भी की. कीर्ति कुल्हारी भले ही दीपिका पादुकोण-आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा की लीग में न शामिल हों, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से हमेशा ऑडियंस को इम्प्रेस किया है।
लोगों को लगा कि लेस्बियन हैं कीर्ति
कीर्ति ने बताया कि उन्होंने हिसाब बराबर फिल्म की शूटिंग खत्म की थी। उनके बालों में काफी कलर और ट्रीटमेंट हआ था। इस वजह से उन्होंने बाल कटवा लिए थे। यह अचानक लिया गया फैसला था। कीर्ति बताती हैं कि बाल कटवाने के बाद लोगों को लग रहा था कि वह जल्द ही बताएंगी कि वह लेस्बियन हैं। कीर्ति बोलीं, बालों के साथ कंडीशनिंग जुड़ी है कि मेरे बाल लंबे हैं तो मैं लेस्बियन नहीं हूं। जैसे ही मैंने बाल कटवाए लोग सोचने लगे कि मैं होमोसेक्शुअल हूं। मुझे हैरानी हुई कि लोग अपनी कंडीशनिंग के लेंस से आपको कैसे देखते हैं।
2010 में बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस ने मिशन मंगल, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, इंदू सरकार जैसी फिल्मों से अपनी छाप छोड़ी। फिल्मों के साथ-साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज (Four More Shots Please) में सिंगल मदर अंजना मेनन के किरदार के लिए उन्हें काफी सराहा गया।