
Nitanshi Goel ने रैंप वॉक के बीच किया कुछ ऐसा, लोग बोले- संस्कार उम्र से बड़े…
Nitanshi Goel Ramp Walk: लापता लेडीज फेम नितांशी गोयल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने हेमा मालिनी और सुष्मिता सेन के साथ जो बिहेव किया वो आपका दिल जीत लेगा।
Nitanshi Goel Ramp Walk: एक चांस ही कभी-कभी आपकी किस्मत बदल सकता है। ये सच हुआ है 17 साल की नितांशी गोयल की जिंदगी में। किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ में ‘फूलकुमारी’ का किरदार निभाकर हर किसी नितांशी ने फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। इस फिल्म ने उनके लिए न सिर्फ बॉलीवुड के दरवाजे खोले हैं, बल्कि बड़े-बड़े सितारे भी उनके अभिनय के कायल हो गए हैं।
रैंप वॉक के दौरान दिखा खास अंदाज
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद जहां लोग नितांशी गोयल के संस्कारों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हेमा मालिनी और सुष्मिता सेन की तुलना लोगों ने शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा, “कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि हेमा जी में बहुत ही एटीट्यूड है”।
‘रेड-2’ का फर्स्ट सॉन्ग आउट, Tamannaah Bhatia के डांस मूव्स ने बढ़ाया पारा …