
Mrunal Thakur ने देखी ‘इमरजेंसी’, कंगना की तारीफ में कही ऐसी बात, वायरल हो गया पोस्ट
Mrunal Thakur: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब मृणाल ठाकुर ने भी ‘इमरजेंसी’ देखी और पोस्ट शेयर करके अपनी प्रतिक्रिया दी।

Mrunal Thakur: बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी देखी। इसके बाद उन्होंने एक ट्रोल द्वारा इसे ‘प्रोपेगैंडा’ फिल्म कहे जाने के बाद कंगना का बचाव किया। मृणाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना की तारीफ की है। कंगना रनौत की बहुत बड़ी फैन होने के नाते, मैं इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही था और यह एक मास्टरपीस थी।

मृणाल ठाकुर ने की इमरजेंसी की तारीफ
मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना रनौत की तस्वीर शेयर कर उनकी तारीफ की है। उन्होंने लिखा, “मैंने अभी-अभी अपने पिता के साथ सिनेमाघरों में इमरजेंसी देखी और मैं अभी भी उस अनुभव से उबर नहीं पाई हूं! कंगना रनौत की बहुत बड़ी प्रशंसक होने के नाते, मैं इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी और यह एक बेहतरीन फिल्म थी।”
इमरजेंसी के इन दृश्यों ने किया इंप्रेस
मृणाल आगे लिखती हैं- ‘कंगना, आपने एक निर्देशक के रूप में खुद को पीछे छोड़ दिया है! मेरा पसंदीदा सीन… दूरबीन के साथ सेना अधिकारी का मार्मिक क्षण, नदी तट के दूसरी ओर जाना और भावनाओं को पूरी तरह से कैद करना। स्क्रिप्ट, डायलॉग, म्यूजिक और एडिटिंग सभी सहज और आकर्षक हैं। मुझे श्रेयस जी, महिमा जी, अनुपम सर और सतीश जी, मिलिंद सर को अपनी भूमिकाओं में चमकते हुए देखना अच्छा लगा – हर अभिनेता अपना ए-गेम लेकर आया!’

कंगना की फिल्म को लेकर मृणाल ने कहा कि पटकथा, संवाद, संगीत और संपादन बहुत अच्छे और अट्रैक्टिव हैं। उन्होंने फिल्म में नजर आए सभी कलाकारों की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, अभिनेता ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।