Munawar Faruqui ने बताई सीक्रेट शादी करने की वजह, बोले- मैं डरा हुआ…

Munawar Faruqui News: कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में दहेज प्रथा पर बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने महजबीन कोटवाला और उनकी शादी पर भी खुलकर बात की।

Munawar Faruqui News: लॉकअप और बिग बॉस 17 विनर रहे मुनव्वर फारूकी ने पिछले साल गुपचुप शादी मशहूर मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला से की. पहले शादी असफल होने और एक बच्चे के पिता होने के बाद उन्हें फिर प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर सभी को चौंका दिया. स्टैंड-अप कॉमेडियन हाल ही में सना खान और मुफ्ती अनस के धार्मिक पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने मेहजबीन के साथ गुपचुप शादी क्यों की।

सना खान के पॉडकास्ट में पहुंचे मुनव्वर

मुनव्वर फारूकी रमजान के मौके पर सना खान और मुफ्ती अनीस के पॉडकास्ट का हिस्सा बने। इस दौरान अनीस ने बताया कि उन्होंने हमेशा देख है कि कॉमेडियन अपने परिवार और गांव के लोगों की मदद करते हैं। वह हमेशा एक लिफाफे में निश्चित धनराशि रखकर लोगों में वितरित करते हैं। इस पर मुनव्वर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब कोई आपके पास आए तो उसे खाली हाथ नहीं जाने देना चाहिए। अगर अल्लाह ने उसे आपके पास भेजा है, तो उसकी मदद करनी चाहिए।’

इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया. स्टैंड-अप कॉमेडियन ने कहा ‘मुझे अब बहुत डर लगता है. हम दोनों को किसी की नजर लग गई तो? मुझे नजर से डर लगता है, उतना शायद मौत से भी नहीं लगता. इसलिए मैं चीजों को सबकी नजरों से दूर रखना पसंद करता हूं’

आपको बता दें कि मेहजबीन पहले शादीशुदा थीं और उनकी 10 साल की एक बेटी है. वहीं मुनव्वर भी पहले शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी से एक बेटा है. जिसकी देखभाल वो ही करते हैं।

मुनव्वर ने दहेज पर कहा, “दहेज मत दो। शादियों पर ज्यादा खर्च मत करो। मुझे ऐसे लोग मिले हैं जो कहते हैं कि उन्हें अपने बच्चे की शादी के लिए पैसे की जरूरत है। मैंने खुद शादी की है, लेकिन मैंने बहुत छोटा-सा फंक्शन किया था।

मैं अब वास्तव में डरा हुआ हूं, हम दोनों को किसी की नजर लग गई तो? मुझे डर लगता है नजर से, उतना डर शायद मौत से भी नहीं लगता इसलिए मैं हमें दूसरों की नजरों से दूर रखने की कोशिश करता हूं।”

फोटो साभार-@mehzabeen_faruqui/Instagram

ये भी पढ़े:करण कुंद्रा की दुल्हन बनेगी तेजस्वी? एक्ट्रेस की मां ने दिया जवाब

Back to top button