
Nawazuddin Siddiqui का बॉलीवुड पर फूटा गुस्सा, इंडस्ट्री को बताया चोर
Nawazuddin Siddiqui जिन्होंने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, उन्होंने अब बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निशाना साधा है। नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को चोर बताया है।
Nawazuddin Siddiqui On Bollywood: नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई शानदार फिल्में की हैं और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है. फिलहाल इन दिनों नवाजुद्दीन अपनी फिल्म कॉस्टाओ के प्रमोशन में बिजी हैं. इन सबके बीच एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड को ‘चोर’ कहा.
दरअसल नवाजुद्दीन हाल ही में पूजा तलवार के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंनने बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बॉलीवुड काफी इनसिक्योर होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक ही आइडिया बार-बार इस्तेमाल किया जाता है और जब कोई चीज काम करती है तो लोग उसे बार-बार दोहराते रहते हैं.
“हमारी इंडस्ट्री चोर है”
एक्टर ने कहा, ‘शुरू से हमारी इंडस्ट्री चोर रही है। हमने गाने चोरी किए, स्टोरी चोरी की। अब जो चोर होते हैं वो कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं। हमने साउथ से चुराया, कभी यहां से चुराया, कभी वहां से चुराया। यहां तक की कई कल्ट फिल्म जो हिट होती हैं, उनके सीन भी चोरी किए हुए हैं। इसको इतना नॉर्मल कर दिया है कि चोरी है तो क्या हुआ? यही वजह है कि एक्टर्स और डायरेक्टर्स क्विट कर रहे हैं जैसे अनुराग कश्यर जो अच्छा काम करते हैं।’
नवाज की फिल्म कोस्टाओ की बात करें तो इसमें वह कस्टम ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं जो गोल्ड स्मगलिंग ओपरेशन में सब खो देते हैं। फिल्म को सेजल शाह डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में प्रिया बापत, किशोर, हुस्सैन दलाल भी अहम किरदार में हैं। फिल्म जी5 में अवेलेबल है।
ट्रंप का चौंकाने वाला फैसला, ‘विदेशी सिनेमा’ पर लगाया 100 प्रतिशत टैरिफ