ऐश्वर्या राय और आराध्या की फोटो वायरल, अभिषेक की गैरमौजूदगी ने बढ़ाई फैंस की चिंता
Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों ने फिर से जोर पकड़ा जब ऐश्वर्या के कजन की बर्थडे पार्टी में एक्टर नहीं दिखे।
Abhishek Bachchan Did not Attend Aishwarya Rai Cousin Birthday: ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या की हाल ही में एक फैमिली फंक्शन की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस बीच, अभिषेक बच्चन की गैरमौजूदगी ने फिर से उनके तलाक की अफवाहों को हवा दे दी है। काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने की खबरें चल रही हैं। हालांकि, दोनों ने अब तक इस पर कुछ भी नहीं कहा है। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसा कुछ मिल जाता है, जो इन अफवाहों को बढ़ावा देता है।
इस वजह से नहीं दिखे अभिषेक बच्चन
दरअसल इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन फिलहाल भोपाल में अपनी दादी इंदिरा भादुड़ी के साथ हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं। इंदिरा भादुड़ी को रीढ़ की हड्डी में चोट आई है, लेकिन उनकी स्थिति अब काफी बेहतर है।
अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के चचेरे भाई के जन्मदिन की पार्टी में अभिषेक के ना आने पर कई सवाल उठे। जहां एक ओर लोग इस कपल को साथ देखने की उम्मीद कर रहे थे, वहीं अभिषेक की गैर-मौजूदगी ने कई लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर चल क्या रहा है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक अपनी नानी के पास हैं, जिनकी हेल्थ को लेकर फिलहाल बच्चन परिवार थोड़ा कन्सर्न है