
Maniac: हनी सिंह के गाने में भोजपुरी का तड़का, इंटरनेट पर मचाया बवाल
Maniac: सिंगर हनी सिंह ने अपने एल्बम ‘ग्लोरी’ का एक गाना रिलीज किया है. इस गाने का नाम ‘मैनियाक’ है, जिसमें लोगों को भोजपुरी का भी तड़का देखने को है.
Yo Yo Honey SIngh Bhojpuri Song: मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने अपने नए गाने ‘मैनिएक’ (Maniac) से एक बार फिर तहलका मचा दिया है. लेकिन इस बार चर्चा का कारण सिर्फ गाना नहीं बल्कि इसमें दिया गया भोजपुरी तड़का है. हनी सिंह के इस गाने में एक खास हिस्सा भोजपुरी में है, जिसे सुनकर दर्शक दंग रह गए. गाने में ईशा गुप्ता नजर आ रही हैं, जो भोजपुरी बोलों पर थिरकती दिख रही हैं. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई और कुछ ही घंटों में यह ट्रेंड करने लगा।
ये भी पढ़े…
Chhaava: बॉक्स ऑफिस पर छावा का राज, दहाड़ के साथ वसूली ये रकम
दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी…’ ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
मैनियाक, टी-सीरीज और भूषण कुमार ने प्रेजेंट किया है. इस गाने का टीजर 4 फरवरी को रिलीज कर दिया गया था, लेकिन 22 फरवरी को इसे ऑफिशियल तौर पर रिलीज किया गया है. लोगों ने इस गाने के कमेंट सेक्शन में इस शानदार पंजाबी, भोजपुरी कॉम्बिनेशन की काफी तारीफ की है. वहीं कुछ लोगों ने इस पर हैरानी भी दिखाई, क्योंकि इस कॉम्बिनेशन का गाना हनी सिंह से किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी.
रागिनी विश्वकर्मा ने गाया भोजपुरी वाला पार्ट
इस गाने में भोजपुरी वाले हिस्से को रागिनी विश्वकर्मा ने गाया है, जबकि इसे लिखा है अर्जुन अजनबी ने. रागिनी विश्वकर्मा भले ही पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसी बड़ी स्टार सिंगर न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. उनका गाना “पंखा कूलर से न गर्मी बुझाला” पहले ही 95 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कहा जा रहा है कि हनी सिंह को रागिनी की आवाज सोशल मीडिया रील्स के जरिए मिली होगी, जिसके बाद उन्होंने उन्हें अपने गाने में मौका दिया.
‘स्त्री 2’ में पवन सिंह के गाने की एंट्री से यह साबित हो चुका है कि भोजपुरी म्यूजिक की बिना किसी भी बॉलीवुड फिल्म या गाने का हिट होना मुश्किल है. अब हनी सिंह ने ‘मैनिएक’ में भोजपुरी तड़का लगाकर इस ट्रेंड को और मजबूत कर दिया है.
ये भी पढ़े…
‘रामायण’ में ‘रावण’ बनेगा यह सुपरस्टार, मुंबई के अक्सा बीच में शूटिंग शुरू