पाकिस्तानी क्रिटिक पर भड़क गए Ibrahim Ali Khan? लगा दी फटकार

Ibrahim Ali Khan: सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान अपनी फिल्म ‘नादानियां’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है। इब्राहिम ने हाल ही में एक पाकिस्तानी को जोरदार फटकार लगाई है।

इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) इस वक्त अपनी नई फिल्म नादानियां (Nadaaniyan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर भी नजर आ रही हैं। फिल्म को लोगों का खास प्यार नहीं मिला है। इस बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इब्राहिम ने पाकिस्तान के एक फिल्म क्रिटिक को धमकाया है। पढ़िए पूरा मामला।

क्यों भड़के इब्राहिम अली खान?

बता दें कि इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म रिलीज के बाद इसकी खूब चर्चा हो रही है। बॉलीवुड के 2 स्टारकिड्स से सजी इस फिल्म में इब्रहिम अली खान ने खुशी कपूर के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया है। हालांकि दोनों की इस जोड़ी को कोई खास तारीफें नहीं मिली हैं। वहीं इस फिल्म का रिव्यू करते समय पाकिस्तान के एक क्रिटिक ने इब्राहिम अली खान की नाक पर कुछ कमेंट किया था। इस कमेंट को देखते ही इब्राहिम अली खान कथित तौर पर भड़क गए और क्रिटिक को फटकार लगा दी।

क्या बोले सैफ के बेटे इब्राहिम?

स्क्रीनशॉट के अनुसार, इब्राहिम के वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा था, ‘तमूर लगभग तैमूर जैसा है…तुम्हारा नाम लगभग मेरे भाई जैसा है। मगर दोनों में क्या फर्क है? उसका चेहरा। तुम किसी कुड़े के बदसूरत टुकड़े जैसे लगते हो। क्योंकि आप अपनी बातें अपने तक ही सीमित नहीं रख सकते, इसलिए परेशान न हों, वे भी आपकी ही तरह अप्रासंगिक हैं। मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है – और अगर मैं तुम्हें एक दिन सड़कों पर कभी मिल गया तो सूरत बिगाड़ दूंगा, तुम एक चलते-फिरते मैल के टुकड़े हो।’

Back to top button