Kiara के बिकिनी लुक पर राम गोपाल वर्मा का भद्दा पोस्ट, यूजर बोले- ठरकी बुड्ढा…

Kiara Advani in War 2: राम गोपाल वर्मा के ट्वीट्स अक्सर कॉन्ट्रोवर्शियल होते हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने ऐसा ट्वीट किया जिसे ट्रोलिंग के बाद डिलीट करना पड़ गया।

Kiara Advani in War 2: डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कभी- कभी वो ऐसा बयान दे देते हैं, जिसकी वजह से उनकी खूब फजीहत भी होती है। इस बार डायरेक्टर ने कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के वॉर 2 (War 2) बिकिनी लुक पर भद्दा कमेंट किया है, जिस कारण उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। हालांकि, बाद में उन्होंने कमेंट किया हुआ पोस्ट डिलीट कर दिया।

आपत्तिजनक कमेंट किया डिलीट

‘वॉर 2’ के टीजर में कियारा आडवाणी एक पूल साइड सीन में बिकिनी में नजर आईं। इसी सीन का एक स्क्रीनशॉट लेकर राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक अश्लील टिप्पणी कर दी। उनकी इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। आलम ये रहा कि फैंस की आलोचना से परेशान होकर डायरेक्टर को अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ गया।

यूजर्स ने जमकर लताड़ा

एक यूजर ने लिखा है, राम गोपाल वर्मा को पॉर्नहब और ट्विटर पर कमेंट करने का फर्क नहीं समझ आता है। एक ने लिखा है, क्या फूंक के ट्वीट कर रहा है। एक कमेंट है, आज दारू पीकर बैठा होगा। एक ने लिखा है, ठरकी। एक और ने लिखा है ठरकी बुड्ढा। एक कमेंट है, राम गोपाल वर्मा ठरकीपन में हमेशा खुल्लमखुल्ला बोलता है। एक ने लिखा है, पता था कि ये मूर्ख है और बकवास करता रहता है लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही कर दिया।

यशराज बैनर की फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर बीते दिनों रिलीज हुआ। 1 मिनट 34 सेकेंड के इस टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। वहीं, कियारा आडवाणी ने YRF की स्पाई यूनिवर्स में ‘वॉर 2’ के जरिए शानदार एंट्री की है। इस बार वह एक नए और बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। उनके बिकिनी लुक की ज्यादा बातें हो रही हैं।

War 2 Teaser: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की भिड़ंत, कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का

 

Back to top button