Salman Khan घर पर लगे बुलेटप्रूफ शीशे, फैन्स के लिए एक झलक भी मुश्किल
Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खतरे की वजह से सलमान खान की सुरक्षा में उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में बुलेटप्रूफ शीशे लगा दिए गए हैं, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा में और इजाफा किया गया है। उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित फ्लैट की जो तस्वीरें आई हैं, उसमें दिखता है कि घर की बालकनी को बुलेटप्रूफ ग्लास (bulletproof glass) से कवर किया गया है। इसका मतलब है कि यदि गोली भी कोई उनके फ्लैट को टारगेट करके चलाएगा तो उससे उनके घर की दीवारों तक को नुकसान नहीं पहुंचेगा। खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान और उनके परिवार के लोगों को कई बार धमकियां मिली थीं। उसके बाद यह अहम फैसला लिया गया है।
बालकनी भी हुई बुलेटप्रूफ
सलमान खान के घर गैलेक्सी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि सलमान खान के अपार्टमेंट के एक हिस्से में कुछ मजदूर काम कर रहे हैं।
सलमान खान के सबसे करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूर, 2024 को हत्या कर दी गई थी। वहीं, लॉरेंस गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद से ही सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तगड़ी सिक्योरिटी तैनात कर दी गई। तभी से किसी भी गाड़ी को सलमान के घर के बाहर या आसपास रुकने की परमिशन नहीं है। हालांकि सलमान खान के घर की इस तरह सुरक्षा बढ़ाए जाने से फैंस को निराशा हुई है, जिन्हें बालकनी से ही एक झलक सलमान खान देते थे।