
Cannes 2025 का हो रहा आगाज, आलिया-जाह्नवी समेत ये स्टार्स बिखेरेंगे जलवा
Cannes Film Festival 2025: 13 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू होने वाला है. इस बार भी बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय कान्स के रेड कारपेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरेंगी. उनके अलावा कई और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज कान्स में डेब्यू करनी वाली हैं.
Cannes Film Festival 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल का 78वां एडीशन 13 मई से शुरू होकर 24 मई तक चलेगा. इस फेस्टिवल में दुनिया भर की सभी जोनर की नई फिल्मों को प्रीव्यू किया जाएगा. कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारों का भी जलवा देखने को मिलेगा. वहीं फेस्टिवल में शामिल होने वाले सभी सेलेब्स को कुछ खास रूल्स भी फॉलो करने पड़ेंगे.
फुल न्यूडिटी और भरकम आउटफिट्स पर बैन
फेस्टिवल के “संस्थागत ढांचे” और फ्रांसीसी कानून को ध्यान में रखते हुए, फेस्टिवल ने एक आधिकारिक बयान जारी किया. इसमें लिखा था, “इस साल, कान्स फिल्म फेस्टिवल ने अपने चार्टर में कुछ ऐसे नियमों को साफतौर से शामिल किया है जो लंबे समय से प्रभावी हैं. इनका मकसद किसी ड्रेस को रेगुलेट करना नहीं है, बल्कि इवेंट के संस्थागत ढांचे और फ्रांसीसी कानून के अनुसार रेड कार्पेट पर फुल न्यूडिटी को बैन करना है.”
इसके अलावा ऐसे भारी भरकम आउटफिट्स जो मेहमानों के आने-जाने या बैठने में रुकावट डालें, सेलेब्स को पहनने के लिए मना किया गया है.
View this post on Instagram
आलिया का कान्स डेब्यू
आलिया भट्ट कान्स के रेड कारपेट पर डेब्यू करेंगी. उन्होंने बीते दिनों मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान इसे कंफर्म किया था. वो लोरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रैंड एंबेसडर हैं. पिछले साल आलिया ने मेट गाला में सब्यासाची की साड़ी पहनकर डेब्यू किया था. इस बार वो कान्स में छाने को तैयार हैं.
जाह्नवी की फिल्म का प्रीमियर
जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर कान्स में डेब्यू करेंगे. उनके साथ डायरेक्टर नीरज घेवान और प्रोड्यूसर करण जौहर भी नजर आ सकते हैं. वे सभी मूवी होमबाउंड की स्क्रीनिंग के लिए कान्स पहुंचेंगे. फिल्म में विशाल जेठवा, जाह्नवी, ईशान लीड रोल में दिखेंगे