Mirzapur Season 3 Teaser: घायल शेर बनकर लौटे कालीन भैया, मिर्जापुर 3′ का धांसू टीजर आउट
प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज Mirzapur Season 3 Teaser कहानी में नए ट्विस्ट के साथ आउट हो गया हैं। धांसू कहानी के साथ ‘मिर्जापुर’ का सीजन 2 जहां खत्म हुआ था, अब वहीं से सीजन 3 शुरू होगा।
प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ का धांसू टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है और इसी के साथ रिलीज डेट का इंतजार खत्म हो गया है। यह सीरीज 5 जुलाई को दर्शकों तक पहुंच जाएगी। ‘मिर्जापुर’ का सीजन 2 जहां खत्म हुआ था, अब वहीं से सीजन 3 शुरू होगा। इस बार कहानी और ज्यादा खूंखार, लेकिन दमदार होने वाली है। आज जारी टीजर वीडियो में इसका अंदाजा हो गया है। लेकिन, सवाल ये है कि क्या दर्शकों को तीसरे सीजन में इन सवालों के जवाब मिलेंगे? चलिए जानते हैं
मिर्जापुर की गद्दी के लिए लड़ाई ?
मिर्जापुर सीरीज में भी नियम वही हैं। इस बार यह सवाल और दिलचस्प हो गया है कि मिर्जापुर की गद्दी कौन संभालेगा? क्या कालीन भैया ही फुल फॉर्म में लौटंगे या इस बार मुन्ना भैया का बेटा मिर्जापुर का सिंहासन लेगा?
क्या होगा कालीन भैया का?
सीजन 2 में दिखाया गया कि गुड्डू पंडित कालीन भैया और मुन्ना भैया को गोलियों से भून देता है। अब सवाल है कि गोली लगने से घायल कालीन भैया का क्या होगा? शरद शुक्ला ने कालीन भैया को क्यों बचाया? दिव्येंदु शर्मा के इस सीजन में नजर न आने की चर्चा खूब हो रही है। आज जारी टीजर में भी वे नहीं हैं। लेकिन, टीजर में कालीन भैया की झलक दिखी है। देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे सीजन में वे क्या नए प्रबंध करते हैं!
मकबूल का क्या होगा?
सीरीज के पहले सीजन में मकबूल को कालीन भैया के भरोसेमंद पात्र के रूप में दिखाया गया। वे अपनी निजी बातें भी मकबूल के सामने करते दिखे और एक डायलॉग हमेशा बोला, ‘मकबूल फैमिली हैं’। लेकिन, दूसरे सीजन मकबूल कालीन भैया के निशाने पर आ गया। अब सवाल है कि तीसरे सीजन में मकबूल का क्या होगा?
आपको बता दें कि आज Mirzapur Season 3 Teaser जारी हुआ है। टीजर की अवधि करीब 109 सेकंड है। लेकिन, कालीन भैया यानि पंकज त्रिपाठी की झलक सिर्फ एक बार दिखी है। इसके अलावा गुड्डू पंडित (अली फजल), छोटे त्यागी (विजय वर्मा), शरद शुक्ला (अंजुम शुक्ला) और दद्दा त्यागी (लिलीपुट) भी हैं। लेकिन, टीजर देखकर सवाल उठेगा कि क्या इस बार कमान महिलाएं संभालेंगी? मिर्जापुर सिरीज को एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस और क्रिएट किया गया है। इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज का निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है।