
Operation Sindoor पर फिल्म का एलान; पोस्टर जारी होते ही भड़के लोग
Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त तनाव का माहौल चल रहा है और इसी बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की फिल्म का ऐलान हो गया है और इसका पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है.
Operation Sindoor : साल 2019 में आई फिल्म ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। अभी तक जंगी हालातों पर जो भी फिल्में बनी हैं उन्हे जनता का बेशुमार प्यार मिला है। यही वजह है कि अभी साल 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रही इस जंग पर मूवी बनाने के लिए फिल्ममेकर्स में होड़ मच गई है। लेकिन जैसे हालातों में इस पर बात हो रही है उससे जनता खुश नहीं है और पहला पोस्टर आते ही पब्लिक ने मेकर्स को जमकर लताड़ लगाई है।
डायरेक्टर ने मांगी माफी
दरअसल, उत्तम माहेश्वरी (Uttam Maheshwari) ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के मात्र दो दिन में ही अपनी फिल्म का एलान कर दिया। 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन चल रहा है। इस माहौल में ऑपरेशन सिंदूर फिल्म का एलान करना डायरेक्टर को भारी पड़ गया। उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था जिसके बाद अब आखिरकार उन्होंने माफी मांग ली है।
View this post on Instagram
ऑपरेशन सिंदूर’ के पोस्टर में एक महिला सैनिक की तस्वीर दिखाई गई है, जो वर्दी पहने पीठ करके खड़ी है और एक राइफल पकड़े हुए है और अपने माथे पर सिंदूर लगा रही है।
पब्लिक ने जमकर लताड़ा
पोस्टर की पसंद-नापसंद की तो बात ही छोड़ दीजिए। जनता को अभी इस मौके पर मेकर्स का यह पोस्टर लॉन्च किया जाना ही पसंद नहीं आया और उन्होंने इसकी जमकर निंदा की। एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्टर पर कमेंट सेक्शन में लिखा- वर्तमान में चल रहे एक युद्ध को भुनाने की कोशिश, वो भी एक AI से बनाए हुए पोस्टर के जरिए। यह घटियापन की हद है। एक फॉलोअर ने कमेंट किया, “खुद का और अपने मुल्क का मजाक मत बनाओ।” एक इंस्टा यूजर ने लिखा, “शर्म आनी चाहिए तुम्हें और पूरे बॉलीवुड को हर चीज को पैसा छापने का जरिया बनाने के लिए।
चर्चा थी कि एक-दो नहीं बल्कि कई फिल्ममेकर्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल अपनी फिल्म के लिए रजिस्टर कराने की अर्जी दी है, लेकिन यह टाइटल असल में किसे मिलेगा इसका जवाब अभी तक मिलना बाकी है। अब भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग के बीच निर्देशक उत्तम माहेश्वरी और नितिन कुमार गुप्ता ने इस विषय पर बनने जा रही अपनी फिल्म अनाउंस कर दी है।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर, 15 मई तक देशभर के 32 एयरपोर्ट बंद