
विवादो में फंसे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Orry, भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
Orry: मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी बड़े विवाद में फंस गए हैं. आरोप है कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ वैष्णो देवी के पास एक होटल में शराब का सेवन किया. इस मामले में 8 लोगों पर FIR दर्ज की गई है.
Orry: बॉलीवुड सोशलाइट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि मुश्किल में फंस गए हैं. ओरी और 7 अन्य लोगों के खिलाफ वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा में एक होटल में शराब पीने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. मालूम हो कानून के अनुसार, कटरा में शराब बेचना, रखना और पीना सख्त मना है. कटरा में जहां उन्होंने शराब पी, वहां शराब और नॉन वेज पर प्रतिबंध है. सोमवार को पुलिस ने ये जानकारी दी है.
ये भी पढ़े:- Sonakshi Sinha ने बताया चमकती त्वचा का राज, फैंस के सामने किया खुलासा
ओरी और दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज
रियासी पुलिस ने कहा कि कटरा के कॉटेज सुइट इलाके में शराब और मांसाहारी खाने पर सख्त प्रतिबंध के बावजूद वे अपने होटल के अंदर शराब पीते पाए गए। शिकायत मिलने पर, एसएसपी रियासी परमवीर सिंह (जेकेपीएस) ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया, धार्मिक स्थलों की पवित्रता को भंग करने वाले किसी भी काम के लिए शून्य-सहिष्णुता की नीति पर जोर दिया गया।
पुलिस ने क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में बताया कि इन सभी 8 लोगों के खिलाफ ‘देश के कानून का उल्लंघन करने’ के लिए FIR दर्ज की गई है. साथ ही एक टीम का गठन किया गया है जो ‘लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ के लिए उन्हें गिरफ्तार करेगी.
कब की है घटना?
शराब पीने की ये घटना 15 मार्च की है. इस मामले में कटरा पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज की है. ओरी के अलावा वहां दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, ऋषि दत्ता , रक्षिता भोगल शगुन कोहली और अनसतासिला अर्जमस्कीना जैसे लोग भी थे. इन लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.
पाकिस्तानी क्रिटिक पर भड़क गए Ibrahim Ali Khan? लगा दी फटकार
इस मामले में रेयासी के एसएसपी ने कानून तोड़ने वालों को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग भी कानून का पालन नहीं करेंगे और शांति को भंग करेंगे, खास कर ड्रग्स और अल्कोहल के ज़रिए, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा है कि इस तरह के व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस है, कानून तोड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा.
रवीना की होली पार्टी में विजय और तमन्ना की मस्ती, फोटो हुई वायरल