भारत से पंगा लेना PAK एक्टर्स को पड़ा भारी, पोस्टर्स से हटाए गए फोटो

Mawra Hocane : पाकिस्तानी एक्टर्स की तस्वीरें बॉलीवुड फिल्मों से हटा दी गई हैं। अब जो नए पोस्टर आपको देखने को मिलेंगे उनमें सिर्फ भारतीय एक्टर्स की तस्वीरें होंगी।

Mawra Hocane : भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों में काफी तनाव देखने को मिला है। जिसको लेकर भारतीय सिनेमा और पाकिस्तानी सेलेब्स के बीच भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तनातनी देखने को मिली थी। इस दौरान फिल्म सनम तेरी कसम में नजर आने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने भी भारत के खिलाफ विवादित बयान दिए। अब ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म से सनम तेरी कसम के पोस्टर से मावरा का चेहरा हटा दिया गया है।

‘सनम तेरी कसम’ के पोस्टर से हटी मावरा हुसैन

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के एल्बम कवर में बदलाव किया गया है। पहले इस पर दोनों लीड एक्टर्स हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन की तस्वीर होती थी। अब सिर्फ हर्षवर्धन राणे की तस्वीर ही नजर आ रही है। मावरा की तस्वीर स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक जैसे प्लेटफॉर्म से भी हटा दी गई है।

‘रईस’ के पोस्टर से गायब माहिरा खान

सिर्फ सनम तेरी कसम ही नहीं, बल्कि शाहरुख खान की फिल्म रईस के एल्बम कवर में भी बदलाव किया गया है। पहले इस पर शाहरुख और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान दोनों की फोटो थी। अब नए कवर पर सिर्फ शाहरुख खान ही नजर आ रहे हैं।
जिन फिल्मों के पोस्टर्स से पाकिस्तानी एक्टर्स की तस्वीरें हटाई गई हैं, उनमें शाहरुख खान और माहिरा खान की साल 2017 में आई फिल्म ‘रईस’, हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की साल 2016 में आई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान की साल 2016 में आई फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ और जालिमा सॉन्ग भी शामिल है। एडिट करने के बाद अब जो नए पोस्टर्स सामने आए हैं उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। जहां कई लोगों ने इस फैसले का समर्थन किया है तो वहीं कई लोग इस बात से नाराज हैं कि शाहरुख खान की तस्वीर क्यों नहीं हटाई गई।

 

Back to top button