PM Modi का अमिताभ, रजनीकांत, शाहरुख और अक्षय संग वर्चुअल टॉक; अंबानी एवं महिंद्रा भी…

WAVES Summit: दिसंबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के शुभारंभ की घोषणा की थी। इसी बीच पीएम ने शुक्रवार शाम को WAVES शिखर सम्मेलन सलाहकार बोर्ड की बैठक की।

WAVES Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (7 फरवरी) को भारत और दुनिया के टॉप प्रोफेशनल के साथ बातचीत की जो WAVES Summit के सलाहकार बोर्ड का हिस्सा हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोसांझ, रजनीकांत, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, चिरंजीवी, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अनुपम खेर और एआर रहमान जैसी फिल्मी हस्तियों के साथ वर्चुअल बातचीत की। प्रधानमंत्री ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा और भी कई मशहूर बिजनेस टाइकून से बातचीत की।

पीएम मोदी ने WAVES समिट पर दी अपडेट

X (ट्विटर) पर उनकी बातचीत की झलक दिखाते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक साथ लाने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन, WAVES के सलाहकार बोर्ड की बैठक अभी-अभी संपन्न हुई। दिसंबर 2024 में, पीएम मोदी ने विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा था कि भारत को दुनिया भर में और भी ज्यादा बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही उन्होंने रचनात्मक क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं से इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा भारत की रचनात्मक और मीडिया अर्थव्यवस्था का जश्न मनाने और उसे बढ़ाने के लिए वेव्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है.

5 से 9 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने वाले वेव्स शिखर सम्मेलन के एक भाग के रूप में, मंत्रालय क्रिएट इन इंडिया चैलेंज, सीजन 1 भी शुरू कर रहा है, जिसमें नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई ‘चुनौतियां’ शामिल होंगी.

शिखर सम्मेलन में उद्योग जगत के नेता, हितधारक और नवप्रवर्तक एक साथ आए. पहले यह शिखर सम्मेलन नवम्बर माह में गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के साथ आयोजित किया जाना था.

Back to top button