
‘The Roshans’ की सक्सेस पार्टी में रेखा का ग्लैमरस अंदाज, इन सितारों ने भी जमाया रंग
The Roshans Success Bash: मुंबई में ‘द रोशंस‘ डॉक्यूमेंट्री की सक्सेस पार्टी में रेखा, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, महिमा चौधरी समेत कई सितारे शामिल हुए। रेखा का फैशन सेंस और जैकी श्रॉफ की मदद चर्चा में रही।
The Roshans Success Bash: रविवार को ‘द रोशन्स’ की सफलता का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। ‘द रोशन्स’ रोशन परिवार के सफर को बयां करने वाली डॉक्यूमेंट्री है, जिसमें फैंस को उनके जीवन को बहुत ही करीब से दिखने का मौका मिला। ‘द रोशन्स’ की पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की। लेकिन पूरी पार्टी का ध्यान रेखा ने अपनी तरफ खींचा। रेखा ने जैसे ही पार्टी में एंट्री की हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया।
रेखा के फैशन ने जीता फैंस का दिल
पार्टी में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं रेखा की प्रेजेंस ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। दिग्गज अदाकारा एक्टिंग के साथ अपने युनिक फैशन सेंस के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं। यही वजह है कि उनके लेटेस्ट लुक की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कोई मिल गया की टीम को देख पैपराजी ने भी उनसे के मजेदार सवाल किया जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे। पैपराजी उनसे पूछती है कि जादू कहां है? इसके जवाब में अभिनेत्री ने ऋतिक रोशन की तरफ इशारा कर दिया।
ये भी पढ़े…
ऋतिक से भिड़ेगे जूनियर NTR; ‘वॉर’ रीयूनियन में लगा सितारों का मेला
कौन कौन आया नजर
रेखा, ऋतिक, जैकी श्रॉफ और राकेश रोशन के अलावा महिमा चौधरी, नीतू कपूर, पश्मीना रोशन, जीतेंद्र, अलका याग्निक, सिद्धार्थ आनंद, अमीषा पटेल, उदित नारायण, डेविड धवन, वाणी कपूर और कई अन्य हस्तियां इस इवेंट में नजर आईं.
‘द रोशन्स’ की सक्सेस पार्टी से रेखा की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘इस उम्र में इतना कॉन्फिडेंस और ग्रेस बिना एटीट्यूड के अगर कोई कैरी कर सकता है तो वो केवल और केवल रेखा जी ही हैं आजकल की हेरोइन्स इनके सामने कुछ नहीं बस एटीट्यूड दिखती है।’ एक ने लिखा, ‘शावर लेने के बाद समय नहीं मिला कपड़ा बदलने का।’ एक लिखता है, ‘ये तो कुछ ज्यादा ही फैशन हो गया।’ ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।