Saif Ali khan ने सुनाई अटैक की असली कहानी, एक्टर ने याद किया वो मंजर

Saif Ali Khan: सैफ अली खान इस वक्त अपनी नई फिल्म ज्वेल थीफ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच अटैक के बाद उन्होंने पहली बार मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में उस घटना को बताया है।

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर हाल ही में एक अनजान शख्स ने हमला किया था हालांकि, अब वो ठीक है और उन्हें पहले से आराम है. वहीं, अब घटना के कई दिनों बाद सैफ ने उस रात की सारी बातें खुलकर एक इंटरव्यू  में रखी. इस दौरान उन्होंने अपने छोटे बेटे जेह की भी बात शेयर की. फिल्म से अभिनेता ओटीटी पर फिर से वापसी करने वाले हैं।

बड़े बेटे ने पूछा ये सवाल
सैफ ने कहा कि जब घर में हमलावर आए और उनके साथ हाथापाई हो रही थी तो जेह जाग गया. साथ ही शायद उसने यह सब थोड़ा बहुत देख भी लिया. वहीं,  सैफ ने बताया कि मेरे बड़े बेटे तैमूर ने मुझे जब खून से लथपथ देखा तो उसने पूछा कि क्या आप मरने वाले हो? तब मैंने कहा- नहीं. 

सोने की तैयारी कर चुके थे एक्टर

सैफ ने बताया कि जिस रात हमला हुआ उसके कुछ वक्त पहले करीना कपूर किसी पार्टी में गई थीं। अभिनेता घर पर ही थे क्योंकि सुबह उन्हें किसी जरूरी काम पर जाना था। जब करीना घर वापस आईं, तो दोनों ने कुछ देर बात की और फिर सोने के लिए कमरे में चले गए। रात के करीब 2 बजे उनकी एक हाउस हेल्प भागते हुए उनके कमरे की तरफ आई और हड़बड़ाहट में बताया कि उनके छोटे बेटे जेह के कमरे में एक शख्स घुस गया है, जो कि पैसे की डिमांड कर रहा है।

क्यों घर में नहीं था कोई ड्राइवर?

सैफ अली खान ने बताया कि पूरी रात घर में कोई ड्राइवर घर पर नहीं रहता. सबका अपना घर है. उनके घर में कुछ हाउस हेल्प रहते हैं, लेकिन ड्राइवर अपने घर जाते हैं. अगर कभी रात को कहीं जाना होता है, तो ही वो लोग ड्राइवर को रुकने के लिए कहते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि ड्राइवर को इसलिए फोन करके नहीं बुलाया गया, क्योंकि उन्हें आने में वक्त लग जाता. वो जानते थे कि जल्द से जल्द उन्हें हॉस्पिटल जाना है.

आपको बता दें, इस हादसे के बाद सैफ पांच दिन तक लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट रहे. वहां उनकी दो सर्जरी हुईं. वहीं ऑपरेशन के दौरान उनकी पीठ पर चाकू का एक टुकड़ा भी मिला. हालांकि, अब वो ठीक हैं और अपनी आने वाली फिल्मों के लिए काम करना भी शुरू कर चुके हैं. इस हादसे के बाद उन्हें ‘ज्वेल थीफ’ के प्रमोशन के दौरान स्पॉट किया गया था

Back to top button