Saif Ali khan पर शख्स ने किया हमला, चाकू से 6 बार वार…
Saif Ali khan: अभिनेता सैफ अली खान इस वक्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। आधी रात में अभिनेता के घर में उन पर चोरों ने चाकू से हमला कर दिया।
Saif Ali Khan Latest News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बीती रात चाकू से हमला हुआ. इससे फैन सन्न हो गए. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस आया। बांद्रा पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है और उस शख्स को ढूंढ रही है। क्या है ये पूरा मामला और कहां रहते हैं सैफ अली खान चलिए जानते हैं डिटेल्स।
देर रात घर में घुसा आरोपी..
जानकारी के मुताबिक यह घटना रात करीब 2:30 बजे हुई, जब आरोपी उनके घर में घुसा. सैफ ने उसे पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद आरोपी ने उन पर हमला कर दिया. उसने सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया हालांकि उन्होंने तुरंत खुद को संभाला. यह घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था. पुलिस को घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग मिलने की उम्मीद है।
लीलावती अस्पताल में चल रही सर्जरी
लीलावती ने पुष्टि की है कि सैफ अली खान की सर्जरी अभी चल रही है. इस हमले में सैफ अली को चोटें आई हैं। उनके गर्दन के पीछे 10 सेंटीमीटर और बाएं हाथ पर कट के निशान है। उनकी पीठ में कोई वस्तु घुसी हुई है, जो गंभीर है। उन्हें कल रात 2:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वे फिलहाल अस्पताल में हैं और सर्जरी करवा रहे हैं. हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है. हम आपको हर स्थिति से अवगत कराते रहेंगे.