Sikandar Teaser: ‘इंसाफ नहीं साफ करने आया सिकंदर…,’ फाड़ू है फिल्म का टीजर

Sikandar Teaser : सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना हैं और दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं।

Sikandar Teaser : इस साल ईद के मौके पर सलमान खान अपने तमाम चाहने वालों को ईदी के तौर पर ‘सिकंदर’ फिल्म की सौगात देने वाले हैं. उससे पहले भाईजान ने इस पिक्चर का टीजर जारी कर दिया है. टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर बज दिख रहा है.टीजर वीडियो की शुरुआत सलमान खान के एक भारी भरकम डायलॉग से होती है. वो कहते हैं, “दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय औ प्रजा ने राजा साहब.” इस बीच भाईजान एंट्री करते नजर आते हैं.

रिलीज हुआ सिकंदर का टीजर

टीजर की शुरुआत सलमान खान के किरदार सिकंदर की आवाज से होती है. वो कहता है, ‘दादी ने नाम सिकंदर रखा था. दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब.’ इसके बाद आप शहर में फैली अफरा तफरी देखते हैं. एक नेता रौब में कहता है, ‘अपने आप को बड़ा सिकंदर समझता है.’ फिर होता है ब्लास्ट. और फिर हमारे सिकंदर को आप गुंडों की धुलाई करते देखते हैं. शख्स उससे पूछता है, ‘इंसाफ दिलाएगा तू?’ तो सिकंदर कहता है, ‘इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं. कायदे में रहो, फायदे में रहो. वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो.’

2025 मोस्ट अवेटेड फिल्म

एक तरफ जहां एक्शन और इमोशंस का तूफान चलता है,वहीं रश्मिका की मौजूदगी इसमें एक अलग तड़का लगा रही हैं. ये टीजर धमाकेदार एक्शन,जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल गहराई से भरी कहानी की झलक है, जो सिकंदर को 2025 की सबसे मोस्टअवेटेड फिल्मों में शामिल कर रहा है.  

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी ‘सिकंदर’ एक बार फिर सलमान खान के साथ उनकी सुपरहिट जोड़ी का जादू वापस लाने का वादा करती है. किक और जुड़वा जैसी ईद पर रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की याद दिलाते हुए,ये फिल्म भी उसी लेवल की रिकॉर्ड तोड़ एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार है.सिकंदर इस ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Back to top button